पति करता था जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का प्रयास, अविनाश रामटेके हत्याकांड में चार गिरफ्तार
राजनांदगांव(दावा)। तीन दिन पहले डोंगरगढ़ निवासी एक युवक की हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक द्वारा अपनी पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की कोशिश करने पर उसकी ही पत्नी द्वारा अपने प्रेमी से हत्या की घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि डोंगरगढ़ के वार्ड-2 दंतेश्वरी पारा निवासी अविनाश रामटेके (25) पिता निर्मल राम की बुधवार को मुरमुंदा-कुर्रूभाठ मार्ग में सूखानाला में खून से लथपथ लाश मिली थी। युवक की बीयर की बोतल व धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। मृतक अविनाश रामटेके बुकिंग पर गाड़ी चलाता था। उसके मोबाइल पर मंगलवार शाम एक कॉल आया था और इसके बाद वह कार लेकर घर से निकला था। बुधवार सुबह युवक की लाश मुरमुंदा में सूखे नहर में मिली थी।
देह व्यापार के लिए दबाव से परेशान थी पत्नी
मामले की जानकारी देते हुए डोंगरगढ़ टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि मृतक की पत्नी सुष्मिता रामटेके ने पूछताछ में बताया कि मृतक अविनाश रामटेके पैसे के लिए कथित रूप से देह व्यापार कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इससे वह परेशान रहती थी। इस दौरान सुष्मिता का मुख्य आरोपी कौशल उर्फ डायमंड से प्रेम संबंध कायम हो गया। पति के बर्ताव को लेकर अपने प्रेमी से हमेशा चर्चा करती थी। इसी दौरान मृतक को रास्ते से हटाने के लिए प्लान तैयार किया गया।
साथ में शराब पीने के बाद की हत्या
गत 23 मार्च की देर शाम को मृतक को मुख्य आरोपी ने व मृतक की पत्नी के प्रेमी डायमंड उर्फ कौशल साहू ने फोन किया। मृतक ने अपनी बहन को आरोपी डायमंड से मिलकर लौटने की जानकारी दी। हत्या से पूर्व आरोपी ने अपने साथियों के साथ जमकर शराब भी पी। इस दौरान दोनों में आरोपी महिला को लेकर बहस छिड़ गई। नशे में धुत आरोपी डायमंड ने मृतक अविनाश पर बीयर की बोतल से सिर पर वार कर दिया और नीचे गिरने पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी डायमंड रायपुर से किराए की कार में अपने दो दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ आया था।
पत्नी सहित चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में
थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी और उसके साथी रायपुर के रहने वाले हैं। मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी कौशल उर्फ डयमंड पिता पुनऊ साहू निवासी नयापारा टेकारी मांढर धरसीवा रायपुर और मृतक की पत्नी सुष्मिता रामटेके निवासी डोंगरगढ़, सूर्यकांत तिवारी पिता गैंदलाल निवासी ग्राम बरोदा मांढर एवं प्रीतम साहू पिता दीनबंधु साहू निवासी बरोदा मांढर को गिरफ्तार कर लिया है।