राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना फिर बेकाबू होने लगा है। शहर में शुक्रवार को ९६ नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई, वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही दिन में १०९ नए मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को शहर के लालबाग में 1, सदर बाजार-1, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी-2, गौरीनगर-4, मानव मंदिर चौक-3, न्यू पुलिस लाईन-१, भरकापारा-1, गांधी नगर-1, गुड़ाखू लाईन-1, कंचनबाग-2, कामठी लाईन-2, नंदई-6, शंकरपुर-1, लखोली-7, रामाधीन मार्ग-1, चौखडिय़ा पारा-1, दीनदयाल कॉलोनी-2, न्यू खंडेलवाल कॉलोनी-1, ममता नगर-7, जूनी हटरी-1, न्यू बस स्टैण्ड-1, जीएमसीएच-2, स्टेशनपारा-6, दीवानपारा-2, पेंड्री-3, आर.के. नगर-1, हल्दी-1, अन्य क्षेत्र-3, सिविल लाईन-1, हरिओम नगर-1, वैशाली नगर-2, दुर्गा चौक-2, अनुपम नगर-4, बजरंगपुर नवागांव-5, सनसीटी-1, शिक्षक कॉलोनी-1, संजय नगर-1, प्रिंसेस काउन-2, गोकुल धाम-1, नया ढाबा-1, सोनारपारा-1, ग्रीनसिटी-1, जय स्तंभ चौक-1, कुआं चौक-2, अटल विहार-2, पाटीदार भवन-1, बी के नगर में 1 कोरोना पाजिटिव मिले। इस तरह आज शहर में कुल ९६ नए मरी मिले हैं।
डोंगरगढ़ ब्लाक में मिले ४९ नए मरीज
इसी तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज १०९ नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। इनमें अंबागढ़ चौकी ब्लाक से २, छुईखदान से ७, छुरिया से ३, डोंगरगांव से १२, डोंगरगढ़ से ४९, खैरागढ़ से २०, राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र से १५ और अन्य क्षेत्र से 1 मरीज शामिल हैं। वनांच के मोहला और मानपुर ब्लाक से आज एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले हैं। जिले में एक साथ २०५ नए मरीज मिलने के साथ ही आज जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत की खबर है। इस तरह शुरू से आज तक की स्थिति में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब २०६ पहुंच चुकी है। आज १६ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। आज तक डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौटने वाले मरीजों की संख्या २० हजार ४५८ और अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या २१ हजार ४४३ है।