इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गुरुवार को हिमस्खलन की चपेट में एक घर के आने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यह घटना नीलम घाटी के सरगान गांव में हुई और हिमस्खलन में संबंधित घर बहकर काफी दूर चला गया। हादसे की चपेट में आई एक महिला और उसके चार बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र में भारी हिमपात के चलते दूरसंचार सेवा ठप हो गई है, जिसकी वजह से संबंधित जिले के अधिकारियों को सतर्क करने में विलंब हुआ।