विराट कोहली लगातार अपनी कप्तानी के साथ प्रयोग जारी रख रहे हैं। करें भी क्यों न. जब नतीजे उनके पक्ष में जा रहे हैं तो कप्तानी की आलोचना भी नहीं हो रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आज श्रेयस अय्यर की जगह उनकी जगह सूर्यकुमार यादव खेलेंगे लेकिन आज फिर उन्होंने तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों के गणित को ढेंगा दिखा दिया और ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर पहले वनडे में जॉनी बेरेस्टो का एक शॉट खेलने के चक्कर में डाइव लगा बैठे थे और चोटिल हो गए थे। गुरुवार को यह खबर आयी थी कि वह पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इस खबर से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव अपना वनडे डेब्यू करेंगे लेकिन उन्हें टी-20 की तरह ही वनडे में काफी इंतजार करना है।
ऋषभ पंत के टीम में आ जाने से टीम में दो विकेटकीपर हो चुके हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत, लेकिन विकेट के पीछे आज भी राहुल ही दिखेंगे पंत नहीं। अय्यर और सूर्यकुमार एक ही कलेवर के बल्लेबाज है इसलिए संभावना जतायी जा रही थी कि कोहली यादव को मौका देंगे लेकिन आज उन्होंने पंत को बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया।
पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे से पहले भी विराट कोहली ने टीम में अंतिम ग्यारह में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी थी। उनकी जगह केएल राहुल को टीम में रखा गया था।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत एक स्टार बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलया और इंग्लैंड से हुई टेस्ट सीरीज की जीत में उनका अहम योगदान है। लेकिन इसके बावजूद पंत की जगह राहुल को दे दी गई।
ऋषभ पंत ने टी-20 सीरीज के 5 मैचों में 25 की औसत से 102 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी महज 129 का था। लेकिन राहुल का प्रदर्शन उनसे बद्दतर था फिर भी कप्तान ने उनको टीम में रखा।
गौरतलब है कि केएल राहुल टी-20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। पहले तीन टी-20 मैच में वह दो बार डक पर आउट हुए थे और सिर्फ 1 रन बनाए थे।
हालांकि पहले वनडे में राहुल अपने पुराने रंग में दिखे। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 62 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। कोहली का निर्णय सफल हुआ इस कारण आलोचना भी नहीं हुई। अब देखना होगा अंतिम वनडे में वह किसका पत्ता काटेंगे।