Home समाचार महापौर द्वारा होली की शुभकामनाएं

महापौर द्वारा होली की शुभकामनाएं

44
0

कोरोना गाईड लाईन के अनुसार होली खेलने की अपील
राजनांदगांव(दावा)।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि संस्कारधानी की स्वस्थ परंपरा के अनुरूप रंगो और उमंगो का यह त्योहार शांति और सद्भावना के वातावरण मेें पूरी शालीनता के साथ मनाया जाये।

निगम अध्यक्ष हरिनाराण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ट सभापति अब्दुल समद खान,कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे व अमीन हुड्डा एवं पार्षदों व नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी हजारो वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति में होली का त्यौहार मनुष्य के जीवन में सामाजिक समरसता और मेल मिलाप के भावना को प्रकट करता है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख व आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि होलिका दहन के लिये हरे-भरे पेड़, पौधों की कटायी नहीं की जानी चाहिये, बल्कि इसके लिये सुखी एवं बेकार पड़ी लकड़ी ्रका इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे पर्यावरण को संरक्षण प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से होलिका दहन पक्की डामरीकृत सडक़ो पर तथा विद्युत खंभो एवं तारों के नीचे नहीं करने, रोड के किनारे करने की अपील की है। उन्होने विशेष रूप से बच्चों को होली के दिन जहरीले रासायनिक रंगों से बचने की सलाह दी है। साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एवं पर्यावरण व स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये होली त्यौहार अपने निवास पर परिवार के साथ मनाने तथा होली में कम से कम पानी का उपयोग कर सुखी होली खेलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करते हुये हर्बल कलर का प्रयोग करने की अपील की है।

होली पर आधा घंटा अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति
राजनांदगांव(दावा)। नगर निगम द्वारा होली पर्व के उपलक्ष्य पर नगर मेें 30 मिनट की अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जायेगी। इसके आपूर्ति क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। पेयजल आपूर्ति के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि 29 मार्च को शहर के कामठी लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जी.ई.रोड, जयस्तंभ चौक, कलार पारा, सिनेमा लाईन, जमात पारा, पुराना अस्पताल रोड, गोल बाजार क्षेत्र में दोपहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here