छह दुकानदारों पर 21०० रूपए, चखना दुकान संचालकों पर 3 हजार का जुर्माना
राजनांदगांव(दावा)। डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा प्रतिदिन प्रात: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने समझाईश दिया जा रहा है, मास्क नही लगाने पर अर्थदण्ड भी वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में 26 मार्च को संध्या में मोहरा फ्लाई ओव्हर के नीचे निरीक्षण कर बिना मास्क लगाये पाये जाने पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने 3 हजार रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया और आज प्रात: नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नये बस स्टैण्ड में सफाई के अभाव में सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर राशि कटौती करने, पुराना बस स्टैण्ड में दुकानों के सामने झिल्ली पन्नी व कचरा पाये जाने पर जुर्माना किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर आज नगर निगम की गठित टीम ने कंटेंटमेंट घोषित जोन गुडाखू लाईन व मामता नगर की खुली दुकाने बंद कराई गयी तथा टीम द्वारा शहर में निरीक्षण कर वार्ड नं. 37 में कौलाश सोनी के द्वारा नाली के किनारे रोड में बिल्डिंग मटेरियल रखने पर 2 हजार रूपये एवं जावेद ठेला बाडी दुकान द्वारा नाली के उपर ठेला रखने पर 2 सौ रूपये एवं हरिओम आटो के द्वारा रोड में मलमा रखने पर 5 सौ रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया गया। इसी प्रकार चिखली में 10 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहने पर 26 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि नाली के उपर व सडक में मलमा न रखे, झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे, डस्टबीन का उपयोग करे, कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी मेें डाले, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, बाहर निकलते समय मास्क लगाये एवं सामाजिक दूरी का पालन करे तथा 45 वर्ष से अधिक के महिला एवं पुरूष वेक्सीन लगावे। इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार ंिसह, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।
मास्क लगाने लोगों को दी समझाईस
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी द्वारा कल दिनांक 26 मार्च को शाम के समय मोहारा फ्लाई ओव्हर के नीचे लगे चखना दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और दुकान के संचालकों द्वारा मास्क नहीं लगाये जाने पर 3 हजार रूपये जुर्माना किया गया तथा उपस्थितजनों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने समझाईस दी गयी। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी द्वारा आज प्रात: शहर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लोगों से रूबरू हो सफाई का हाल जाना। नया बस स्टैण्ड में गंदगी पाये जाने पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को कार्यवाही करने निर्देशित करते हुये संबंधित सफाई ठेकेदार जय भीम महिला स्व. सहायता समूह एवं तुलसीपुर परिणिति महिला स्व.सहायता समूह के अध्यक्ष का फरवरी माह के देयक से 3 हजार रूपये राशि कटौती के लिये नोटिस दिया गया तथा तीन दिवस के भीतर सफाई में सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने कार्यवाही करने कहा। इसी प्रकार पुराना बस स्टैण्ड में निरीक्षण के दौरान दुकान के सामने झिल्ली पन्नी व कचरा फैलाने पर 6 दुकानदारों से 21 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया और सफाई व्यवस्था मेें सुधार लाने स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव को निर्देशित किये।