Home समाचार फोर्स को उड़ाने की नक्सल साजिश नाकाम, 20 किलो का आईईडी बरामद

फोर्स को उड़ाने की नक्सल साजिश नाकाम, 20 किलो का आईईडी बरामद

49
0

बकरकट्टा क्षेत्र के नवागांव-कांशीबाहरा और मरकाटोल-कुम्ही के बीच सडक़ के नीचे मिला बम
राजनांदगांव(दावा)।
जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बकरकट्टा थाना के दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को उड़ाने की साजिश के अंतर्गत सडक़ के नीचे आईईटी बम दबा कर रखा गया था। सर्चिंग में निकले जवानों ने अपनी सुझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए सडक़ के नीचे दबाकर रखे बम को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बकरकट्टा क्षेत्र में नक्सलियों के एक खतरनाक इरादे पर पानी फेरते हुए पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी और डीएफ की संयुक्त टीम ने अलग-अलग वजन के दो टिफिन बम बरामद किए हैं। गुरुवार सुबह गश्ती दल ने बकरकट्टा के लमरा-लछना,झिरिया मार्ग से एक 5 किलो का टिफिन बम बरामद किया। इसके कुछ घंटों के भीतर बालाघाट सीमा से सटे मरकाटोला से 15 किलो वजन का बम बरामद किया है।

बताया गया है कि नक्सलियों द्वारा लमरा-लछना, झिरिया के बीच प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन सडक़ के नीचे 5 किलो का टिफिन बम दबा कर रखा गया था। वहीं बकरकट्टा-भावे के बीच एक नए मार्ग का निर्माण जारी है। नक्सलियों ने निर्माण का फायदा उठाते हुए बम को डंप कर दिया। बताया जा रहा है कि 5 किलो वजनी टिफिन बम बकरकट्टा मार्ग पर ही नक्सलियों ने लगाया। माना जा रहा है कि यह बम हाल ही के दिनों में लगाया गया है। वहीं 15 किलो वजनी बम बालाघाट सीमा से सटे मरकाटोला के पास दबा कर रखा गया था। फोर्स के सूत्रों का कहना है कि उक्त टिफिन बम काफी पुराना है।

नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेरते हुए फोर्स ने दोनों बम को बरामद कर लिया है। हाल ही के महीनों में बकरकट्टा इलाके में रास्तों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बमों को सिलसिलेवार फोर्स द्वारा बरामद किया जा रहा है। नक्सलियों के हिंसक इरादों पर फोर्स की पैनी नजर है। इसी के चलते नक्सली पुलिस पर हमला करने में नाकाम हो रहे हैं। सुरक्षा बल के जवानों ने दोनो जगहों पर दबा कर रखे बम को निकाल कर डिस्ट्राय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here