राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। जिले में रोजाना चार सौ से अधिक नए पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं। गुरूवार को शहर में १५५ और जिले में २५० मिलाकर कुल ४०५ नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरूवार एक अप्रैल को ३३६७ लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट कराए, जो अब तक रिकार्ड टेंस्टिंग है। इनमें २०४७ लोगों के एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट में ३७५ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह एंटीजन पाजिटिव दर आज १८.३१ प्रतिशत रही। एक अप्रैल गुरूवार को शहर में कुल १५५ मरीजों की पहचान की गई, जिनमें लालबाग से दो, बसंतपुर से नौ, चिखली से सात, गौरीनगर से चार, कैलाश नगर से चार, आशीर्वाद कालोनी से चार, जीवन कालोनी से एक, मानव मंदिर चौक से एक, बल्देवबाग से पांच, जनता कालोनी से चार, टांकापारा से एक, कामठी लाईन से चार, नंदई से एक, शंकरपुर से सात, लखोली से सात, चौखडिय़ापारा से दो, ममता नगर से नौ, सीएमएचओ आफिस से एक, जीएमसीएच से 12, रामनगर में से दो, आरा मशीन लाईन से एक, स्टेशन पारा से चार, दीवान पारा से एक, कौरिन भाठा से पांच, तुलसीपुर से चार, आरके नगर से एक, हल्दी से एक, अन्य क्षेत्र से छह, विवेकानंद नगर से तीन, सृष्टि कालोनी से दो, वर्धमान नगर से दो, वैशाली नगर से एक, अनुपम नगर से तीन, केशर नगर से एक, महेन्द्र नगर से एक, शिक्षक नगर से एक, मुक्तागिरी कालोनी से दो, जिला सत्र न्यायालय से एक, राजीव नगर से तीन, भवानी नगर से एक, जीवन कालोनी से एक, नया ढाबा से एक, जीवन आवास कालोनी से एक, बांसपायी पारा से एक, नेहरू नगर से दो, श्रीराम कालोनी से दो, शांतिनगर से तीन, न्यू पुलिस लाईन से तीन, शक्ति नगर से एक, दिग्विजय क्लब व हेमू कालोनी से एक-एक, शिवनथ कालोनी से दो और मनसुख पेट्रोल पंप से दो कोरोना पाजिटिव मरीज शामिल हैं।
इसी तरह जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक में १७, छुईखदान में ३६, छुरिया में १३, डोंगरगांव में २२, डोंगरगढ़ में ७२, मोहला में ०४, राजनांदगांव ग्रामीण में ३८ नए मरीजों की पहचान की गई। इस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नए कोरोना मरीजों की संख्या २५० रही। वहीं आज २७ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिले में आज तीन लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या २१६ पहुंच गई है। मास्क लगाएं, नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।