दो दिनों में दो लोगों की कोरोना से मौत
राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।शुक्रवार को शहर में ९३ और जिले में २९० मिलाकर कुल ३८३ नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। वहीं आज भी जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत की खबर है। इस तरह दो दिनों में जिले में छह लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। लोगों ने लापरवाही छोडक़र मनमानी करने की आदत नहीं छोड़ी तो आगामी दिनों में रोजाना मौत का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है?
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दो अप्रैल को आज तक की स्थिति में सर्वाधिक ३४८० लोगों ने अपने कोरोना टेस्ट कराए। इनमें २०३८ लोगों के एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट में ३८३ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस तरह एंटीजन पाजिटिव दर आज १७.८१ प्रतिशत रही। शुक्रवार को शहर में कुल ९३ मरीजों की पहचान की गई, जिनमें लालबाग से दो, बसंतपुर से तीन, चिखली से चार, गौरीनगर से दो, कैलाश नगर से एक, भरकापारा से एक, बल्देवबाग से पांच, जनता कालोनी से छह, हीरामोती लाईन से दो, कंचनबाग से एक, टांकापारा से एक, लखोली से दो, चौखडिय़ा पारा से तीन, दीनदयाल कालोनी से एक, न्यू खंडेलवाल कालोनी से एक, मता नगर से एक, जूनी हटरी से दो, जिला अस्पताल सेआठ, दीवानपारा से एक, कौरिनभाठा से एक, सहदेव नगर से एक, तुलसीपुर से तीन, गांधी चौक से एक, अन्य क्षेत्र से सात, सृष्टि कालोनी, वर्धमान नगर, लक्ष्मी नगर से एक-एक, गंज लाईन से दो, महेश नगर से एक, बर्फानी आश्रम के पास एक, हरिओम नगर व पूनम कालोनी से एक-एक, अनुपम नगर से दो, बजरंगपुर नवागांव से तीन, महेन्द्र नगर से एक, शिवनगर से एक, नया ढाबा से एक, भारत माता चौक से एक, कोतवाली थाना से एक, जीवन आवास कालोनी से एक, प्रभात नगर से, श्रीराम कालोनी से एक, जयस्तंभ चौक से एक, गायत्री कालोनी से दो, संतोषी नगर से एक, शांति विजय अपार्टमेंट से दो, न्यू पुलिस लाईन से एक, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से एक, स्टेट बैंक कालोनी से एक और महेश मेडिकल स्टोर्स से एक कोरोना पाजिटिव शामिल हैं।
इसी तरह जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लाक में ०८, छुईखदान में ८०, छुरिया में ०४, डोंगरगांव में १४, डोंगरगढ़ में ५८, मानपुर में ०२, मोहला निरंक, राजनांदगांव ग्रामीण में ३१ नए मरीजों की पहचान की गई। इस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नए कोरोना मरीजों की संख्या २९० रही। वहीं आज ११६ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिले में आज तीन लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या २१९ पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग और खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाने सहित तमाम जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर २४ घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट कराने कहा गया है।