Home समाचार क्रिकेट व मेला मंडई न होता तो इस कदर कोरोना न होता-सांसद...

क्रिकेट व मेला मंडई न होता तो इस कदर कोरोना न होता-सांसद पाण्डेय

43
0

राजनांदगांव(दावा)। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ा रहा है। इसके लिए रोड सेफ्टी क्रिकेट जिम्मेदार है। जो परिस्थियां पूरे प्रदेश में निर्मित हुई है। इस समय प्रदेश के सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी थी कि सीमावर्ती राज्यों से कोरोना का विस्तार हो सकता है। इन सबके बाद भी गंभीरता से कही भी कोई कदम नहीं उठाया गया। यही कारण है कि कोरोना को लेकर स्थिति विषम होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि किस मंशा के साथ किक्रेट का आयोजन किया गया था। इस पर किसी के पास कोई जवाब नही है। जिस तरह से हालत बनते जा रहे हैं अब इसके लिये कौन जिम्मेदार है। यह भी तय होना चाहिये। सांसद पाण्डेय ने कहा कि कोरोना के एक बार फिर से आहट के बाद भी समय रहते प्रदेश की सरकार को अपनी तैयारी पूरी कर लेनी थी लेकिन कोरोना की बजाय क्रिकेट सरकार पहली प्राथमिकता में थी। अव्यवस्था और लापरवाही का आलम यह है की क्रिकेट के भगवान भी यहाँ से कोरोना का प्रसाद ले कर गए हैं और साथ ही परिणाम पूरे प्रदेश को भूगतना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जिम्मेदारों पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिये, जिनके कारण कोरोना का लगातार विस्तार हो रहा है। सांसद पाण्डेय ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि राज्य सरकार के भरोसे न रहें। मास्क लगाएं। दो गज दूरी के नियमों का पालन करें। कोरोना टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेकर कोरोना महामारी को हराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here