Home समाचार हास्पिटल में न वेंटीलेेटर, न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान?

हास्पिटल में न वेंटीलेेटर, न इंजेक्शन, कैसे बचेगी लोगों की जान?

44
0

कोरोना काल की दूसरी लहर में जिला प्रशासन तत्काल व्यवस्था करें – परवेज अहमद
राजनांदगांव(दावा)।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि जिले के हॉस्पिटल में न वेंटीलेटर न इंजेक्शन कैसे बचेगी लोगों की जान जिला प्रशासन तत्काल व्यवस्था करें। कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ले अहम फैसला, मरीज लाचारी में भटक रहे हैं। शासन के पास बेड व ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की व्यवस्था नहीं है, मरीज इलाज के लिए दिन भर भटकते हैं, फिर भी उन हॉस्पिटलों में बेड नहीं मिलते हैं, आखरी में त्रस्त होकर उन्हें जिंदगी जीने की उम्मीद खत्म दिखाई देती है। श्री अहमद ने कहा कि शासन प्रशासन चाहे तो 72 घंटों में इतने सरकारी भवन जो खाली पड़े हैं, उसे कोविड-19 सेंटर के रूप में तब्दील कर दो हजार मरीजों के बेड डलवा कर इलाज के लिए मेडिसीन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन व वेंटीलेटर की व्यवस्था देकर इस विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग तत्काल प्रभाव से प्रायवेट अस्पताल को आदेश करें। हैरत की बात है कि कोविड-19 के लिए लगने वाली मेडिसीन और इंजेक्शन का कोई इंतजाम नहीं है। अपनी जान बचाने के लिए मरीजों को खुद इंतजाम करना पड़ रहा है। कोविड-19 वायरस के इस भयावह दौर में भी नगर निगम शहर को सेनिटाइज करने के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here