Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं को हरसंभव बढ़ाने का प्रयास करें-कलेक्टर

स्वास्थ्य सुविधाओं को हरसंभव बढ़ाने का प्रयास करें-कलेक्टर

48
0

मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल बुलेटिन प्रतिदिन जारी करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित सेन्टर वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोविड-19 की इस आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं को हरसंभव बढ़ाने का प्रयास करें और इस दिशा में अच्छा कार्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए मानव संसाधन की उपलब्धता बहुत जरूरी है। एक-एक दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए नर्स एवं अन्य स्टाफ भर्तियों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती 90 दिनों के लिए करने के निर्देश दिए। जो भी सामग्री एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त होते जा रहे हैं, उनका उपयोग सुनिश्चित करें। राज्य शासन से शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेण्डर प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल बुलेटिन जारी करें। इसके लिए सुबह 8 बजे, दोपहर 2 बजे एवं रात्रि 9 बजे उनके स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण संकेतकों के संबंध में चार्ट बनाकर जानकारी दें। जिससे उनके परिजनों को मानसिक रूप से राहत मिलेगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान जिले को प्राथमिकता से आक्सीजन उपलबध कराएं, यह सुनिश्चित करें। अजीज पब्लिक स्कूल, स्पोट्र्स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई), रैन बसेरा में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए कार्य करने कहा। उन्होंने बताया कि सिंधी समाज द्वारा साई कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में लगाए जा रहे रेमडिसिविर इंजेक्शन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने कहा। इसके साथ ही स्थितियों एवं जरूरत के अनुरूप रैमडिसिविर इंजेक्शन लगाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने कहा कि शासकीय मेडिकल कालेज में वेंटिलेटर इन्स्टाल किया जा रहा है और डॉ. अजय कोसम ने इसका परीक्षण भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आवश्यक संसाधन के लिए प्राथमिकता के तौर पर जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके अनुरूप आवश्यकता अनुसार खरीदते जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे कर कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हांकित कर उनका सैम्पल लें। रेल्वे स्टेशन में सैम्पलिंग का कार्य आरंभ हो गया है। कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन एवं क्वारेंटाईन में रहना होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, सीएसपी लोकेश देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here