Home छत्तीसगढ़ ट्रेन से आने वाले यात्रियों की हो रही कोरोना जांच

ट्रेन से आने वाले यात्रियों की हो रही कोरोना जांच

170
0

रोजाना दर्जनों मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीज

राजनांदगांव(दावा)। शहर सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव से लोग डरे हुए है। कोरोना संक्रमण का चैन तोडऩे जिला प्रशासन हर तरह के प्रयास कर रहा है। गत 10 अप्रैल शनिवार को शहर सहित जिले भर में लगाए गये लाकडाउन उपरांत महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतों से छत्तीसगढ़ आने वालों पर नजर रखने बाउडर पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। चूंकि लाकडाउन के पश्चात लोगों के आवागमन के साधन परविहन बसे बंद कर दी गई हैं इससे अन्य प्रांत के लोग ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है। इनमें से कोरोना संक्रमितों को पहचानने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन एवं रेल्वे प्रशासन के सहयोग से नांदगांव पहुंचने वाले यात्रियों की की जा रही जांच में रोजाना दर्जनों यात्री कोरोना पाजिटिव निकल रहे हैं। रेल्वे स्टेशन परिसर में कोरोना जांच सहित यात्रियों का पंजीयन काउण्टर भी बनाया गया है। जहां नांदगांव पहुंचने वाले यात्रीयों का नाम पते सहित मोबाइल नम्बर व कोरोना जांच रिपोर्ट सहित कहां जाना है इसे दर्ज किया जा रहा है।
रोजाना औसतन 150 यात्रियों की आमद
स्टेशन परिसर में बेरिकेट्स आदि लगा कर यात्रियों का पंजीयन करने बिठाए गये शिक्षा विभाग के निरेन्द्र नीलम व शीतल नेताम ने बताया कि रोजाना औसतन 150 यात्री नांदगांव स्टेशन में उतर रहे है। इनमें ज्यादातर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि सहित रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग आदि के लोग है।
कोरोना जांच में रोजाना दर्जन भर से ज्यादा लोग कोरोन संक्रमित निकल रहे है। नांद गांव में पुलिस ज्वाइनिग के लिए पहुंचे मणिशंकर, कपिल सिंग, मुकेश वर्मा, राजेन्द्र सतनामी, बिलासपुर व बलौदा बजार के हेमंत कुमार ने बताय कि जनवरी माह में उन लोगों ने नांदगांव में फिजिकल टेस्ट की परीक्षा दी थी। जिसमें पास होने पर उन्हें ज्वाइंनिग के लिए बुलाया गया है। वे सभी पूर्व में ही कोरोना टेस्ट करा चुके है। उनकी चांच रिपोर्ट निगेटिव है इसलिए पंजीयन केन्द्र में नाम पते लिख कर उन्हें जाने दिया गया है।
जांच रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश
नगर निगम के सहायक अभियता व नोडल अधिकारी संजय ठाकुर ने बताया कि पंजीयन केन्द्र में अन्य राज्यों से रेल यात्रा कर लौटने वाले रेल यात्रियों से उनके नाम पते सहित उनके गंतव्य की जानकारी ली जा रही है। रेलयात्रा करने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिन यात्रियों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं उनकी जांच रेल्वे स्टेशन परिसर में ही कराई जा रही है।
जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें होम कोरोन्टाइन में रखा जा रहा है। इसके लिए बेड की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। श्री ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव स्टेशन में आन रिकार्ड 31 यात्री गाडिय़ों का रोजाना आवागमन बना रहता है। जिनमें से रोज डेढ़ से दो सौ की संख्या मेंं महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश आदि प्रांतों में रोजी-रोटी कमाने गये मजदूर व अन्य यात्री उतर रहे है।
इन यात्रियों पिछले दो दिनों से पंजीयन किये जाने का काम जारी है। साथ ही कोरोना जांच भी कराई जा रही है ताकि बाहर से आने वाले कोरोना संक्रमित यात्रियों से शहर व जिले में संक्रमण का फैलाव न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here