४३ हजार रूपए की ४७६ पौव्वा मदिरा जब्त
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दस दिनों का लाकडाउन किया गया है, दूसरी ओर कुछ अवैध कारोबारी अभी इस मौके का फायदा उठाकर अवैध कमाई में लगे हुए हैं। बुधवार को शहर के गोलबाजार चौक में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जहां खुलेआम शराब बेच रहे दो महिलाओं सहित तीन लोगों को पुलिस ने दबोचकर उनके कब्जे से ४७६ पौव्वा अंग्रेजी मदिरा बरामद की है, जिसकी कीमत ४३ हजार ८८० रूपए आंकी गई है। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोलबाजार चौक में आज दोपहर करीब 12 बजे कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर दबिश दी गई, जहां राधा बाई यादव के घर के सामने बरामदा में शराब खरीदने वालों की काफी भीड़ जमा मिली। मौके पर राधा बाई को रंगे हाथों अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा गया। राधा बाई पति स्व. धरम यादव ६२ साल निवासी गोल बाजार गोल आफिस के पास के कब्जे से ८८ पाव गोल्उन अंग्रेजी मदिरा बरामद की गई। जप्त शराब की कीमत १०,५६० रूपए है।
इसी तरह गोलबाजार क्षेत्र में ही कुसुम भोजवानी पिता अशोक भोजवानी उम्र ३७ साल निवासी गोलबाजार से १६० पाव देशी प्लेन मदिरा कीमत १२,८०० रूपए और सोनू भोजवानी पिता अशोक भोजवानी उम्र ३० साल निवासी गोलबाजार से २२८ पाव देशी मशाला शराब कीमत ४१,०४० रूपए को जप्त किया गया। तीनों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में कोतवाली थाने से उपनिरीक्षकद्वय नरेन्द्र मिश्रा व इंदिरा वैष्णव, महिला प्रधान आरक्षक कल्पना अंबादे, प्रधान आरक्षक जी. सीरिल, आरक्षक महेन्द्र पाल जोशी,महिला आरक्षक अभिलाषा यादव, चीता स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक भोला सिंह राजपूत और उनकी टीम शामिल रही।