छुरिया(दावा)। जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा है कि कोविड से घबराने की जरुरत नही है, बल्कि शासन के कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कोरोना को मात देने की आवश्यकता है।
मीडिया से चर्चा करते हुए श्रीमती वैष्णव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपस्वास्थ्य केन्दों में कोविड जांच किट का अभाव है। कोरोना दवाई किट के लिए भी पॉजिटिव मरीजो को भटकना पड़ रहा है। मरीजों का जांच जरुर की जा रही है, लेकिन किट पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं हो रहा है। जांच में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोविड दवाई व किट नही होने के कारण 25 किलो मीटर छुरिया तक सफर तय करना पड़ रहा है। छुरिया ब्लाक की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई है, जहां पूरी तरह लॉकडाऊन होने के कारण अन्य प्रांत के मजदूरों की वापसी हो रही है। किट नही होने कारण लोगों को सुबह से शाम तक जांच कराने में इंतजार करना पड़ा रहा है। शासन द्वारा कोविड गाईड लाईन पालन करते हुए मजदूरो का कोविड टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें अधिकांश लोग पाजिटिव आ रहे हैं, जिससे गांवों में दशहत का मौहाल बना हुआ है। छुरिया ब्लॉक के कई गांव रेड जोन की स्थिति में हैं, वही कोविड सेंटरो में बेड का अभाव है। ब्लाक मुख्यालय में 50 बेड के स्थान पर 100 बेड कोविड सेंटर होना चाहिए। श्रीमती वैष्णव ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड टेस्ट बढ़ाया जाये। स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड किट एव दवाई किट का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम किया जाये। कोविड सेन्टर में डाक्टर का इंतजाम किया जाये। उन्होंने 45 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों से वैक्सीन सेंटर जाकर टीका अवश्य लगवाने की अपील की है।