Home समाचार ग्रीष्मकालीन धान फसल की क्षतिपूर्ति दे शासन-घासी साहू

ग्रीष्मकालीन धान फसल की क्षतिपूर्ति दे शासन-घासी साहू

45
0

छुरिया (दावा)। जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री घासी राम साहू ने किसानों के हित में बात कही कि किसान ग्रीष्मकालीन धान का फसल अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए पैदावारी की जा रही थी लेकिन अचानक बोर में पानी की कमी एवं नदी सुख जाने की वजह से धान के फसल पानी की कमी के कारण धान फसल की पैदावारी करने वालों किसानों ने के अपनी बहुत पूंजी लगाई थी। लेकिन पानी की कमी के कारण उन किसानों को फसल नहीं हो पा रही है जिसमें किसानों ने खेतो में निंदाई, कुड़ाई ,बीज, खाद पर अपनी गाढ़ी कमाई की राशि लगाई थी। छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए जिससे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। श्री साहू ने आगे कहा कि किसान दिन-रात खेतों में मेहनत करते हैं लेकिन ऐन मौके पर किसानों के बोर के नहीं चलने के कारण किसानों की फसल आधी अधूरी तैयार होने के बाद पानी की किल्लत की वजह से धान की फसल चौपट हो गई है उन सभी किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए ताकि उन्हें उन किसानों को अपने परिवार के भरण पोषण एवं आर्थिक हानि से बचाया जा सके। किसानों की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ शासन को चाहिए कि किसानों का ग्रीष्मकालीन धान की फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करके उन्हें लाभान्वित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here