Home समाचार छुरिया-चौकी में एम्बुलेंस, चिकित्सीय उपकरण व दवाओं के लिए विधायक छन्नी साहू...

छुरिया-चौकी में एम्बुलेंस, चिकित्सीय उपकरण व दवाओं के लिए विधायक छन्नी साहू ने दिए 20 लाख

51
0

मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन दान, संक्रमित मरीजों व जरूरतमंदों की मदद हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील

अंबागढ़ चौकी (दावा)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खुज्जी विधानसभा के छुरिया व अंबागढ़ चौकी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संक्रमित मरीजो को स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने विधायक निधि से 20 लाख रूपए देने की घोषणा की है। जानकारी दी गई की दोनों स्वास्थ्य केन्द्रो में विधायक निधि से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एम्बुलेंस व शव वाहन सहित अन्य आवश्यक चिकित्सीय उपकरण का क्रय करने का अनुशंसा किया गया है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यदि इसके बाद भी जरूरत पड़ा तो वे विधायक निधि से और राशि मंजूरी देने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर रही है।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दोनों विकासखंड छुरिया व अंबागढ़ चौकी में महामारी का फैलाव तेजी से हो रहा है। संक्रमण की रोकथाम तथा मरीजों के जीवन रक्षा व स्थानीय अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने विधायक निधि से छुरिया व अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एंबुलेंस, शव वाहन सहित जरूरत के चिकित्सीय उपकरण व जीवन रक्षक दवाईयों की खरीदी के लिए 20 लाख रूपए खर्च करने की अनुशंसा की है। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे दोनों स्थानों में संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए और राशि विधायक निधि से प्रदान करेंगी।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अपील पर अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है। उन्होंने कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियो व संगठन के पदाध्किाारियो व कार्यकर्ताओं से महामारी के दौर में अपनी क्षमता एवं सामथ्र्य के अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की अपील की है। इसके अलावा क्षेत्र में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करने व संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए आगे आकर पुरी ताकत के साथ सेवा कार्य करने की अपील की है। उन्होंने प्रवासी मजदूरो व लाकडाउन में घर वापसी कर रहे ग्रामीणों को भी सहयोग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here