Home समाचार सिंघानिया बिल्डकॉन और चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल को आक्सीजन सहित मास्क व...

सिंघानिया बिल्डकॉन और चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्पताल को आक्सीजन सहित मास्क व ग्लब्स दान

88
0

गंडई पंडरिया (दावा)। कोरोना महामारी के प्रकोप से संपूर्ण भारत वर्ष और हमारा छत्तीसगढ़ भी इस महामारी से लडक़र जीतने के लिए प्रयासरत है। महामारी से इस जंग में हमारे हेल्थ वर्कर ही हमारे योद्धा है और समस्त मेडिकल इक्विपमेंट और जीवन रक्षक दवाइयां हथियार है। कोरोना से बचाव की इसी लड़ाई में सिंघानिया बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड परिवार एवं लीलाधर सुभाष सिंघानिया चैरिटेबल ट्रस्ट भी अपने तन-मन-धन से भागीदार है और समाज के सभी वर्गों को अपने तौर पर भरसक सहायता करने काड्ड प्रयास कर रहा है। इस योगदान की कड़ी में सिंघानिया बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुबोध सिंघानिया जो मूलत: गंडई के निवासी हैं, जो गंडई निवासी उनके भतीजे रितेश सिंघानिया के प्रयास से अपने मातृभूमि के प्रति अपने योगदान के तौर पर पहल करते हुए एवं क्रिटिकल अवस्था में पहुंच चुके मरीजों को होने वाली ऑक्सीजन की उपलब्धता में कमी को ध्यान में रखते हुए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन गंडई के सरकारी अस्पताल को अपने योगदान के तौर पर भेजे हैं। यह मशीनें कई मरीजों की जीवन रक्षा में सहयोगी होंगी।
सर्वविदित है कि सुबोध सिंघानिया और उनका परिवार अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है। कोरोना महामारी के इस दौर में हर्षित सिंघानिया के द्वारा लगातार निशुल्क राशन के पैकेट्स का वितरण किया जाता रहा है। इसी प्रकार के सैकड़ों पैकेट गंडई क्षेत्र के निवासियों के लिए भी हर्षित सिंघानिया द्वारा भेजे गए हैं। जनता की लगातार वितरण किया जा रहा है। भविष्य में भी इसी प्रकार के समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढक़र भाग लेने का सुबोध सिंघानिया एवं उनके परिवार के द्वारा संकल्प लिया गया है। इनके अलावा रितेश, नीरज व जैकी सिंघानिया द्वारा 10 ली सेनेटाइजर 300 नग मास्क वा 100 नग हैंडगोल्ब सरकारी अस्पताल गंडई में में प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here