Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING:Rjn पति ने पत्नी का गला घोटकर हत्या कर स्वयं...

BIG BREAKING:Rjn पति ने पत्नी का गला घोटकर हत्या कर स्वयं फांसी पर झूला…पढ़िए पूरी खबर

53
0

राजनांदगांव (दावा) घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दी और स्वयं फांसी पर झूल गया । घटना की खबर गांव के लोगों को मिली तो सनसनी फैल गई है । सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलाईभाट निवासी वीरेंद्र पटेल पिता रामविलास पटेल 32 वर्ष घर में फांसी पर झूलता मिला । वही उसकी पत्नी बबीता बाई पटेल पति वीरेंद्र पटेल 30 वर्ष बिस्तर में मृत अवस्था में मिली । जिसका गला स्कार्फ से कसा हुआ था ।

पुलिस के अनुसार आज सुबह जब बबीता के ससुर ने दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं खोला धक्का देने पर दरवाजा खुला, तब यह दृश्य देखा । जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ कि बीती रात पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था । पुलिस ने शंका जाहिर की है कि पति वीरेंद्र ने विवाद पर अपनी पत्नी बबीता के स्कार्फ से गला घोंटकर हत्या कर दी एवं आत्म ग्लानि वश स्वयं भी घर में फांसी पर झूल गया ।बताया गया कि छः वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ था जिनके बच्चे भी हैं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है । वहीं मृतक वीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है । इधर इस घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here