राजनांदगांव(दावा)। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन की जो दरें तय की गई, उसमें केन्द्र सरकार को 150 रूपए, राज्य सरकार को 400 रूपए व प्राइवेट हॉस्पिटल को 600, 1200 रूपए निर्धारित करना इस बात को दर्शाता है कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार भारत में व्याप्त कोरोना आपदा में भी अवसर तलाश कर लाभ कमाना चाहती है।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कोरोना गाइड का पालन करते हुए सांसद, विधायक व भाजपाइयों को सादगीपूर्वक विरोध प्रदर्शन करते हुए गुलाब का फूल भेंटकर मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहती है कि केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार इस आपदा की घड़ी में देश के सभी राज्यों के साथ न्याय करें एवं कोरोना वैक्सीन की दरों को एक रूप देते हुए उनके दरों को कम करें, जिससे छत्तीसगढ़ ही नहीं, भारत के समूचे राज्यों में सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का लाभ मिल सके और उनके जीवन की रक्षा हो सके।
कांग्रेस कार्यकर्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, सूर्यकांत जैन, संयुक्त महामंत्री भोजराम भलावे व मोतीलाल साहू जब विधायक कार्यालय पहुंचे तो विधायक डा.रमन सिंह अपने कार्यालय से नदारद थे। उसके पश्चात सांसद कार्यालय पहुंचने पर वहां ताला लगा मिला, जिसके पश्चात भाजपाइयों को खोजने कांग्रेस दल भाजपा कार्यालय पहुंचा तो वहां भी ताला लगा मिला। आपदा की इस घड़ी में राजनांदगांव के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक नदारद रहते हैं तो इस पर कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जनता इसका हिसाब मांगेगी। साथ ही कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार से यह अपील की है कि जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की दरों में एकरूपता लाते हुए उनकी दरें कम करें, ताकि जनता की जेब से मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन के लिए ज्यादा लिया जा रहा पैसा कम हो और जनता की जेब से वैक्सीन के नाम पर मोदी सरकार द्वारा डाला जा रहा डाका बंद हो।