राजनांदगांव(दावा)। भाजपा द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरने पर महापौर हेमा देशमुख द्वारा नौटंकी शब्द कहे जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पारुल जैन ने पलटवार करते हुए कहा लोगों को कांग्रेस की संस्कृति समझ आ चुकी है। आज संक्रमण के इस दौर में कांग्रेस ने जनता के हित में क्या कदम उठाए?
उन्होंने कहा कि महापौर कृपया बताएं कि विगत वर्ष करोना जाने के बाद इस वर्ष के बीच के समय में संक्रमण की बचाव के लिए सरकार ने क्या तैयारी की और केंद्र सरकार से आए हुए वेंटीलेटर को क्यों तैयार नहीं किया गया? पीपीई किट व दास्ताने ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाओं की तरफ क्यों ध्यान नहीं दिया गया। सुश्री पारुल जैन ने कहा कि जब महाराष्ट्र में संक्रमण अपने उच्चतम स्तर पर था, तब भी महाराष्ट्र से आवाजाही बंद क्यों नहीं की गई। सरकार क्या कर रही थी? इसके पहले जब कोरोना आया तो मोदी पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी कोरोना से बचाव का छत्तीसगढ़ में मंत्र दे गए और सरकार के 13 मंत्री कोरोना को भगाने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे थे, वह मंत्र अभी काम क्यों नहीं आया?
सुश्री पारुल जैन ने कहा कि डॉ रमन सिंह ने 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। उनके जैसा युगपुरुष आज तक ना हुआ ना होगा, इसलिए डॉ. रमन सिंह के ऊपर आरोप लगाने से पहले वह अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री से पूछें कि छत्तीसगढ़ की जनता को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया गया है, जबकि आज भाजपा विपक्ष में रहते हुए भी कोरोना से लड़ाई लड़ रही है।