Home समाचार कोरोना पीडि़तों की सेवा छोड़ फूल बांटने चले कांग्रेसी-पारख

कोरोना पीडि़तों की सेवा छोड़ फूल बांटने चले कांग्रेसी-पारख

47
0

राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष खूबचन्द पारख ने आज कांग्रेस द्वारा उन्हें घर पर आकर फूल दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आज संक्रमण का यह दौर बहुत बढ़ चुका है। मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। ऑक्सीजन की निरंतर कमी बनी हुई है और यह सब छोडक़र कांग्रेसी रेडिमशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व को कोरोना का सार्थक एवं अचूक टीका उपलब्ध कराया है। एक तरफ जहां चाइना का टीका उतना विश्वसनीय नही है,वो फेल हो चुका है, वहीं भारत के टीके की मांग बनी हुई है और भारत में टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुरू में कांग्रेसियों ने टीकाकरण के अभियान में बाधा डालने की कोशिश की, परंतु उन्हें समझ में आ गया कि भारत का बना हुआ टीका कोरोना की महामारी में रामबाण की तरह कार्य कर रहा है। शुरुआत के 12 करोड़ लोगों को लगे टीके में सिर्फ 7000 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है, इसलिए भारत सरकार ने जो टीका बनाया है वह कोरोना के इस युद्ध में कारागार दुआ है। श्री पारख ने कहा कि केंद्र सरकार अपने निर्णय से सभी राज्य सरकारों को अवगत करा चुकी है और वैक्सिन का मूल्य किसी एक राज्य के लिए लागू नहीं किए गए हैं, भाजपा हो या कांग्रेस सभी राज्यों के लिए समान मूल्य लागू किए गए हैं, इसलिए इसमें राजनीति नहीं बल्कि देश हित की बात सोचना चाहिए परंतु कांग्रेस केंद्र के सभी निर्णय को राजनीतिक चश्मे से देखती है। आज तक उसने कभी भारत सरकार की तारीफ नहीं की और टीकाकरण के इस वृहद अभियान मैं साथ देने की बजाय रेट का फर्क जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए बताया जा रहा है।
श्री पारख ने कहा कि आज का दौर राजनीति करने का नहीं है। आज भाजपा विपक्ष में रहकर जिस तरह से सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कोरोना संक्रमण काल में लोगों की सेवा कर रही है, उतना तो कभी कांग्रेसियों ने सोचा तक नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा है कि यह फूल उन लोगों को दिया जाए, जो कोरोना योद्धा बनकर ऐसे समय में सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here