Home छत्तीसगढ़ विधायक देवव्रत की अनुशंसा पर कोविड सेंटर गंडई को 4.45 लाख की...

विधायक देवव्रत की अनुशंसा पर कोविड सेंटर गंडई को 4.45 लाख की मंजूरी

46
0

बाजार अतरिया (दावा)। वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह रूप को देखते हुए व कोरोना के मरीजों के जीवन उपयोगी ऑक्सीजन बेड की कमी के चलते खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत नवीन कोविड सेंटर गंडई में मशीन उपकरण एवं इंजेक्शन क्रय हेतु अपनी विधायक निधि से 4 लाख 45 हजार की स्वीकृत प्रदान की है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोरोना के मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह नगर पंचायत गंडई में नवीन कोविड सेंटर खोलने की अनुमति हेतु कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखा था जिसमें नगर पंचायत गंडई में नवीन कोविड सेंटर खुलवाने का आग्रह किया गया था। लगातार हो रही कोरोना केस में बढ़ोतरी को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनता की मांग अनुसार नगर पंचायत गंडई में कोविड सेंटर खुलवाना अत्यावश्यक था। नगर पंचायत गंडई के पार्षदों एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा तथा सामाजिक संगठनों व अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में कोविड सेंटर बनाए जाने हेतु प्रस्ताव किया गया था। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत गंडई में कोविड सेंटर खोले जाने की स्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जन सामान्य की ओर से आवश्यक सामग्रियों हेतु मदद की जाएगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के स्टाफ भी इस कार्य हेतु तैयार है।
नगर पंचायत गंडई में नवीन कोविड सेंटर को को अपनी विधायक निधि से नॉन इंसेंटिव वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व ऑक्सीजन फ्लो मीटर के साथ ही रेमड़ेसीविर इंजेक्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे एवं उक्त संबंध में कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से तत्काल सामान उपलब्ध कराने हेतु चर्चा की जा चुकी है। नवीन कोविड सेंटर खुलवाने वह अपनी विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने के लिए क्षेत्र की जनता ने आभार प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here