राजनांदगांव(दावा)। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय के मनोनीत सदस्य कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा शासकीय चिकित्सालय के अधिष्ठाता को पत्र लिखकर कोरोना काल में शव के दाह संस्कार हेतु शव सौंपनेे की प्रक्रिया को सुबह 6 बजे तक कराने कहा है। इस बाबत् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से अवगत पत्र के माध्यम से कराया है।
अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि वर्तमान में कोरोनाकाल महामारी में हो रही मृत्यु से संबंधित परिजनों को शव देने की प्रक्रिया प्रात: 10 से शुरू की जाती है, जिससे उनके संस्कार में बहुत विलंब होता है तथा सांध्य काल होने के बाद कई शवों का दाहसंस्कार न होकर अगले दिन होता है। ऐसे दुख: की घड़ी में संबंधित परिवार जिनके यहां मृत्यु हुई है, वे रातभर मानसिक तनाव से व्यथित रहते हैं। चूंकि कोरोना से हुए संक्रमित शवों को प्रोटोकॉल के तहत घर नहीं ले जाकर सीधे दाह संस्कार की निर्धारित जगहों में व्यवस्था की गई है। ऐसी स्थिति में अतिशीघ्र दाह संस्कार हो जाए, ऐसी व्यवस्था तत्काल लागू करें।
उन्होंने कहा कि वे लगातार संपर्क में रहकर शवों को भेजने की प्रक्रिया में सहयोग करते आ रहे हैं, जिससे यह पता चला कि शवगृह से प्रात: 10 बजे से शव देने की प्रक्रिया शुरू होती है। इस बाबत् प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 शव वाहन हैं। उसमें वाहन चालक की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे इस कार्य में गति लाई जा सके और निर्धारित समय में दाह संस्कार की प्रक्रिया पूर्णकर परिजनों को भी राहत मिलेगी। कई शिकायतें मिली हैं कि सुबह से बैठे ग्रामीण क्षेत्रों से आए परिजन दाह संस्कार कराने के लिए घंटों इंतजार करते रहते हैं। अत: मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए तत्काल आपातकाल में सुबह 6 बजे से यह व्यवस्था लागू की जाए।