नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई।
कोरोना महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में दुनिया के कई देश भारत की मदद कर रहे हैं जिसके तहत ब्रिटेन से 450 खाली ऑक्सीजन सिलिंडरों समेत करीब 35 टन चिकित्सकीय उपकरणों को लेकर भारतीय वायु सेना के विमान मंगलवार को यहां पहुंचे। ये चिकित्सकीय उपकरण ब्रिटेन ने भारत को अनुदान के रूप में दिए हैं।- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अनुसार, ब्रिटेन ने कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर का सामना कर रहे भारत को पांच हजार ऑक्सीजन सिलिंडर अनुदान के रूप में दिए हैं ताकि भारत में खाली ऑक्सीजन सिलिंडरों की कमी दूर की जा सके। इनमें से 900 ऑक्सीजन सिलिंडर तमिलनाडु को दिए जाएंगे।-रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वायु सेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान ब्रिटेन से चिकित्सकीय उपकरण लाने के लिए दो मई को गुजरात के जामनगर वायु सैन्य अड्डे से रवाना हुए थे।-वायु सेना के दोनों विमान लगातार साढ़े 11 घंटे की उड़ान के बाद ब्रिटेन के ब्रिज नॉर्टन पहुंचे और वहां से जीवन रक्षक चिकित्सकीय उपकरण लेकर देश के लिए रवाना हुए।
अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कोविड-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुए भारत में हालात को बहुत निराशाजनक करार दिया और भारत सरकार को अस्थायी फील्ड अस्पताल तत्काल बनाने के लिए सैन्य बलों समेत सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी।-उन्होंने अन्य देशों से भी अपील की कि वे भारत की मदद के लिए केवल सामग्री ही नहीं, बल्कि कर्मी भी मुहैया कराएं।
इजराइल कोरोना वायरस से निपटने में भारत की मदद करने के लिए पूरे सप्ताह वहां जीवन रक्षक उपकरण भेजेगा।-यहां जारी एक बयान में बताया गया कि भारत को ऑक्सीजन जनरेटर और श्वासयंत्रों समेत चिकित्सकीय उपकरण भेजे जाएंगे।-इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी ने बयान में कहा, ‘भारत इजराइल के सबसे निकट और सबसे महत्वपूर्ण मित्रों में शामिल है। हम खासकर इस मुश्किल दौर में भारत के साथ खड़े हैं और हमारे भारतीय भाइयों एवं बहनों के लिए जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं।’-विदेश मंत्री ने कहा कि यह आपात सहायता दोनों देशों के बीच ‘गहरी मित्रता को दर्शाती’ है।