Home छत्तीसगढ़ अंतर राशि की बांट जोह रहे किसान…. खाद-बीज नहीं मिलने से बढ़ी...

अंतर राशि की बांट जोह रहे किसान…. खाद-बीज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी

49
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लगाई जा रही गुहार

राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संकट काल में आम जनों सहित किसानों की भी हालत खराब है। लोगों के कामधंधा बंद रहने से उन्हें आर्थिक तंगी बनी हुई है ऐसे में किसानों को प्रदेश सरकार से जितना जल्दी हो सके अंतर राशि मिलने का आसरा है लेकिन ऐसे संकट काल में भी किसानों को उनके हक की अंतर राशि नहीं मिल रहा इससे उनमें मायुशी छाई हुई है। बारिश पूर्व खरीफ सीजन की तैयारी प्रारंभ हो जाती है। इसके लिए किसान पहले से ही खाद-बीज का भंडारण शुरू कर देते है लेकिन इस लाकडाउन काल में सोसायटियों का संचालन कम समय के लिए कर दिये जाने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। और वे खाद-बीज का अग्रिम भंडारण नहीं कर पा रहे वहीं किसानों को ऋण भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा। इसके चलते किसानों को सोसायटियों का चक्कर काटना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि आये दिन मौसम में आए तब्दीली के चलते गरज-चमक आंधी तुफान के साथ हो रही बारिश से किसानों की गर्मी फसल बरबाद हो रही है। इससे भी उनकी परेशानी बढ़ी हुई है। सब्जी उत्पादक किसान भी नुकसानी झेल रहे है।
खाद-बीज, ऋण के लिए चक्कर
शहर सहित पूरे जिले भर में महिने भर से जारी लाकडाउन के चलते बैंक व सोसायटियों को खोले जाने का समय कम कर दिया गया है। इसके चलते किसान खाद-बीज का अग्रिम उठाव नहीं कर पा रहे। ऋण के लिए भी किसानों को चक्कर काटना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि नांदगांव जिले मं 1 लाख 95 हजार पंजीकृत किसान है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में अधिक से अधिक पंजीकृत किसानों को खाद-बीज के साथ-साथ ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जानी है। इस सम्बंध में जिला सहकारी बैंक मैनेजर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में अभी पीडीएफ की डीडी कट रही है एलएफडी बन रहा है। डॉक्टर यदि लिखकर दे तो इलाज के लिए उपभोक्ताओं को नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। बता दे कि कुछ दिनों से बैंक प्रबंधन द्वारा किसानों को राहत दिलाने के लिए सोसायटिया खोली जा रही है। लेकिन एक निश्चित समय तक के लिए ही बैंक खोले जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री से गुहार
जिला किसान संघ के नेता मदन साहू ने बताया कि कोरोना के इस आपदा काल में किसानों को उनकी अंतर राशि नहीं देने से उन्हें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष धान खरीदने के बाद किसानों को अंतर राशि चार किश्तों में दी गई थी। उसका एक किश्त समय पर नहीं मिल पाया था। इस सीजन में धान बेचने के बाद अभी तक किसानों को उनकी अंतर राशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि लोग महामारी से जूझ रहे है। दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रत्येक परिवार में चिंता छाई हुई है। किसानों के पास आर्थिक तंगी है। घर-परिवार चलाने व इलाज के लिए पैसा नहीं है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जितना जल्दी हो सके किसानों को उनकी अंतर राशि प्रदान करे। इस सम्बंध में कतिपय नेता गणों द्वारा सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किसानों को तत्काल खाद-बीज उपलब्ध कराने सहित ऋण देने व अंतर राशि प्रदान करने ध्यान आत्कृष्ट किया जा रहा है।

जिले के किसानों को खाद-बीज के साथ ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सोसायटियों तथा बैंक शाखाओं को एक निश्चित समय पर संचालित किया जा रहा है। अंतर राशि के लिए उपर से कोई निर्देश नहीं है।
सुनील वर्मा (सीइओ), जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here