Home छत्तीसगढ़ लॉकडाऊन ने तोड़ी सभी वर्गों की कमर, छूट की उठ रही मांग

लॉकडाऊन ने तोड़ी सभी वर्गों की कमर, छूट की उठ रही मांग

55
0

दिहाड़ी मजदूर से लेकर व्यापारियों को आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने जिले में पिछले 9 अप्रैल से लॉकडाऊन लगा हुआ है। लॉकडाऊन के बाद संक्रमण की रफ्तार में कुछ आंशिक कमी आई है। लॉकडाऊन की वजह से सभी कार्य बंद पड़े हैं। वहीं व्यापार भी ठप्प पड़ा है। काम बंद होने से तिहाड़ी मजदूरों की आय बंद हो गई है। वहीं व्यापार ठप्प होने से व्यापारियों को भी आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारी व आम लोगों द्वारा लॉकडाऊन में छूट की मांग की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में पिछले 9 अप्रैल से लॉकडाऊन लगा हुआ है। लॉकडाऊन की वजह से बैकिंग काम से लेकर व्यापार व सभी सरकारी व प्राइवेट काम बंद पड़े हैं। ऐसे में सबसे अधिक आर्थिक परेशानी तिहाड़ी मजदूर व छोटे-मोटे व्यापार करने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन की समय सीमा और बढ़ाने की कवायद की जा रही है। ऐसे में तिहाड़ी मजदूर से लेकर सभी वर्गों के लोगों को काफी आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ सकता है। लॉकडाऊन की वजह से पिछले 23 दिनों से छोटे -मोटे व्यापार करने वाले व तिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। वहीं बड़े व्यापारियों का व्यापार भी बंद पड़े है। ऐसे में लॉकडाऊन की समयसीमा और बढऩे की स्थिति में छोटे तबके के लोग तबाही के कगार पर पहुंच जाएंगे। क्योकि काम नहीं मिलने से उन्हे परिवार का पालन-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मेंं लॉकडाऊन की समयसीमा बढऩे की स्थिति में गरीब तबके के लोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे।

12 बजे तक व्यापार में छूट व सरकारी व प्राइवेट काम चालू रखें
तिहाड़ी मजदूर व गरीब तबके के लोगों को राहत देने सरकारी व प्राइवेट कार्यों को चालू करने की जरुरत है। वहीं व्यापारियों को राहत देने 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट देने की मांग व्यापारियों द्वारा की जा रही है। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स ने राज्य शासन के अलावा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर व्यापार के लिए चार-पांच घंटे दुकानें खोलने की छूट देने की मांग की है। चेंबर आफ कामर्स ने पत्र में कहा है कि व्यापार में छूट नहीं देने से छोटे व्यापारियों को काफी आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं मध्यमवर्गीय परिवार भी परेशानियों से घिरा हुआ है। चेंबर ने व्यापार व कार्यों में छूट देने की मांग की है।

लॉकडाऊन की वजह से हर वर्ग के लोगों को आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि लॉकडाऊन में व्यापार को कुछ छूट दी जाए और मजदूरों तबके के लिए राहत दी जाए।

राजा माखीजा,
प्रदेश मंत्री चेंबर ऑफ कामर्स

लॉकडाऊन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जैसी कमी आनी चाहिए नहीं आ रही है। गरीब, मजदूर व छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। शासन-प्रशासन को लॉकडाऊन में कुछ छूट दी जाए। इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा गया है।

अमर ललवानी, व्यापारी राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here