Home छत्तीसगढ़ वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच रहे 18 प्लस अंत्योदय कार्डधारी, डोज हो रहे...

वैक्सीन लगाने नहीं पहुंच रहे 18 प्लस अंत्योदय कार्डधारी, डोज हो रहे खराब

45
0

तीसरे दिन सिर्फ 365 लोगों ने लगवाया टीका, लक्ष्य है 1500, पांच खराब

राजनांदगांव(दावा)। एक तरफ कोरोना की रफ्तार व मौत के आंकड़े काफी डरावने होते जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ 18 प्लस उम्र वाले अंत्योदय कार्डधारी शुभ टीका लगवाने गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में सिर्फ 786 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया है। इस दौरान तीन दिनों में 22 डोज खराब होने की जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि 1 मई से 18 प्लस उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। राज्य सरकार द्वारा इस वैक्सीनेशन में पहले अंत्योदय कार्डधारियों को ही टीका लगाने का फरमान जारी किया है। सरकार के इस फैसले का घोर विरोध भी हो रहा है। वहीं आम लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि बीमारी अमीरी गरीबी देख कर नहीं आता। ऐसे में जिन वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को टीका लगाना चाहिए।
1500 लक्ष्य, पहुंचे 365 लोग
18 प्लस वालों को वैक्सीन लगाने सभी ब्लाक में दो-दो सेंटर खोला गया है। वहीं शहर में चार सेंटर है। जिसमें मोतीपुर, शंकरपुर, तुलसीपुर और पुत्री शाला शामिल है। सभी जगहों को मिला कर तीसरे दिन सोमवार को अंत्योदय कार्डदारी सिर्फ 365 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। वहीं लक्ष्य 1500 का है। वहीं दूसरे दिन रविवार को 221 लोगो ने टीका लगवाया था। इसके अलावा पहले दिन शनिवार को सिर्फ दो लोगों को ही वैक्सीन लगा था।

वैक्सीन हो रहे खराब, सभी को लगाने की मांग
इन दिन दिनों में वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचने से 22 डोज खराब होने की जानकारी सामने आई है। सरकार को चाहिए कि जो लोग टीका लगवाने पहुंच रहे ऐसे लोगों को टीका लगाया जाए। ताकि डोज खराब न हो। एक तरफ सरकार वैक्सीन की कमी बताकर वैक्सीनेशन में अमीर व गरीब केटेगरी बांट दिया है। वहीं दूसरी तरफ अंत्योदय कार्डधारी वैक्सीन लगवाने गंभीरता नहीं दिखा रहे है। इसकी वजह से वैक्सीन के डोज खराब हो रहे हैं। शासन-प्रशासन द्वारा 18 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन लोग इस पर गंभीर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here