Home छत्तीसगढ़ भिलाई सीए ब्रांच में प्रत्यक्ष कर पर वेबीनार का आयोजन

भिलाई सीए ब्रांच में प्रत्यक्ष कर पर वेबीनार का आयोजन

45
0

विशेषज्ञ वक्ताओं ने दी जीएसटी, इनपुट टैक्स सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी

भिलाई नगर(दावा)। भिलाई सीए ब्रांच द्वारा प्रत्यक्ष कर विषय पर चर्चा हेतु दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन 4 एवं 5 मई को किया गया। जिसमें भिलाई सीए ब्रांच से साथ ही बिलासपुर ब्रांच एवं रायगढ़, जांजगीर एवं चांपा चैप्टर ने भी हिस्सा लिया। वेबीनार में मुख्य रूप से सीए इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष सीए डॉ. देबाशीष मित्रा एवं सेंट्रल काउंसिल की सदस्य सीए केमिशा सोनी उपस्थित थे।
वेबीनार में वक्ता के रूप में कोलकाता से सीए शुभम खेतान, दिल्ली ने सीए गौरव गुप्ता, एवं भोपाल से सीए नवनीत गर्ग उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य रूप से धारा 17 (42) (43) के तहत आईटीसी के लिए नियम 36 (4) के साथ जीएसटीआर 2 ए / 2 बी का महत्व, हाल के निर्णय और कोविड के महत्व सहित इनपुट टैक्स क्रेडिट और जीएसटी के तहत परिवहन गतिविधियों पर कर सहित विभिन्न गतिविधियाँ के रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। वेबिनार में, वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई जिससे सदस्यों को इन विषयों की विस्तृत जानकारी हुई।
वेबीनार के पहले दिन 4 मई को सेमिनार की शुरुआत शाखा अध्यक्ष सीए प्रफुल्ल कोठारी के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद सीए संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. देबाशीष मित्रा द्वारा वेबीार को संबोधित किया गया। उन्होंने वर्तमान स्थिति में इस वेबिनार के आयोजन के लिए भिलाई शाखा बिलासपुर शाखा और रायगढ़, जांजगीर और चांपा चैप्टर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सदस्यों को कोरोना की वर्तमान स्थिति में खुद की देखभाल करने की सलाह भी दी। भिलाई शाखा सचिव सीए अमित राय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। इसी क्रम दूसरे दिन की शुरूआत बिलासपुर ब्रांच अध्यक्ष सीए दिनेश कुमार अग्रवाल के स्वागत भाषण के साथ हुई जिसके पश्चात सेंट्रल काउंसिल की सदस्य सीए केमिशा सोनी द्वारा सदस्यों को संबोधित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बिलासपुर ब्रांच के सचिव सीए अविनाश सिंह टूटेजा द्वारा किया गया। वेबीनार में विभिन्न ब्रांचों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here