Home समाचार जनता कांग्रेस के ब्लॉक और नगर अध्यक्षों की सूची जारी

जनता कांग्रेस के ब्लॉक और नगर अध्यक्षों की सूची जारी

80
0

टीकम वर्मा को ग्रामीण व शुभम चकोले को डोंगरगढ़ शहर की जिम्मेदारी

डोंगरगढ़(दावा)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी और विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह के मार्गदर्शन और सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा राजनांदगांव जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी की अनुशंसा से जिले के कुछ ब्लॉक अध्यक्षों एवं शहर अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों को छोडक़र शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
चौकी- विरंजय चौहान छुईखदान- ईशर यादव, छुरिया- दीपक यादव, डोगरगाँव ग्रामीण- किशोर श्रीवास, डोंगरगढ़ ग्रामीण- टीकम वर्मा डोगरगाँव शहर-टिंकू देवांगन, डोंगरगढ़ शहर- शुभम चकोले खैरागढ़ गामीण- मनशा राम सिमकर, मानपुर- रेनूकोरेटी, मोहला-मिरजा नूर बैग, राजनांदगांव ग्रामीण- दीपक सोनी, राजनांदगाँव नगर निगम (उतर)- देव सिन्हा, राजनांदगाँव नगर निगम (दक्षिण)- आशीष यादव।
ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष श्री लोधी ने कहा है कि उक्त नियुक्ति से पार्टी ने सतर्कता बढ़ती है ,यही वजह है कि इस सूची में भी संतुलन को ही तवज्जो मिली है. पार्टी आगामी चुनावों के मद्देनजर निचली इकाइयों को ज्यादा मजबूत बनाने की रणनीति पर काम कर रही है. प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्षों की सूची तैयार होने के बावजूद उसे जारी करने से पहले पार्टी ने जिला और महानगर अध्यक्षों की सूची घोषित करना मुनासिब समझा. यही वजह है कि नए जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों से भी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति में राय-मशविरा लिया गया। ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा में देरी के पीछे इसे भी अहम कारण समझा जाता है। इस वजह से ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में अंतिम क्षणों तक संशोधन होता रहा। बीते रोज भी इसी वजह से सूची जारी नहीं की गई जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा कि शेष बचे ब्लॉक व नगर अध्यक्षों की सूची जल्द जारी की जाएगी.
जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षों शहर एवं ग्रामीण को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पुरा भरोसा है कि ‘छतीसगढ़ महतारी’ के आशीर्वाद से आप संगठन द्वारा आपको सौंपी गई दायित्वों को पार्टी की रीति – नीति के अनुसार स्वर्गीय अजीत जोगी जी के ‘छतीसगिढय़ा सबले बढिय़ा’ सपना को साकार करने के साथ ही अपनी पूरी लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेगे। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्षों को पार्टी के सभी वरिष्ठ जन ने बधाई दि हैं.जिसमें प्रमुख रूप से जरनैल सिंह भाटिया, संजीत ठाकुर, लोकनाथ भारती, विजय बहादुर सिंह,पीयूष दुबे, नवीन अग्रवाल, शमशुल आलम, छत्रपाल साव, विपुल अग्रवाल, महेश उईक, कुलेश्वर वर्मा, ईश्वरी वर्मा, चंद्र भूषण यदू, आशीष मिश्रा, लक्ष्मण डेहरे, कीर्ति वैष्णव, मीना राम वर्मा, सुरेंद्र सिंह सिंगर, रामानंद साहू, चंद्रेश सिन्हा, भागी देवांगन, गोपी नेताम, ललित मारकंडे, सतीश कुमार, राम टेमभुरकर, शेखर वैष्णव, भरत वर्मा, संतोष सहारे, मुकेश सिन्हा, डोमेन्रद वर्मा, प्रकाश चंद्राकर, मुकेश साहू, अशरफ खान,पुरन राजपूत, पिन्टू यदू, योगेश वर्मा,चातक देवांगन, धनेश्वर वर्मा मनोज जैन, अखिलेश नामदेव, बाबूलाल भारती, प्रताप वर्मा, राधेश्याम कावरे, उदय नेताम, हर प्रसाद सिन्हा, राजू वर्मा, सुभाष आचले, रोशन श्रीवास, लोकनाथ वर्मा, छवि निषाद, शंकर पटेल, लक्ष्मण सिंह, मेहताब, श्रीमती जामुन साहू, डालचंद साहू , भरत निशांद, वीर सिंह तुमरेकी, ओम प्रकाश साहू, माखन पटेल, मुकुंद मसीहा ,हीरा सिंह पिज़्ज़ा, राम उईके, पारस सिंह , प्रीत वर्मा, भारत मिशन केदार पटेल दिलीप वर्मा मदन चौधरी भुनेश्वर देवदास, राजकुमारी, अनीता कनोजे, हुकुम सेवता, देवेंद्र मानिकपुरी, अखिलेश साहू, किशोर साहू, हेमंत साहू, विशेश्वर साहू सहित अन्य शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here