Home समाचार बाजार अतरिया में चार व्यापारियों का कटा चालान

बाजार अतरिया में चार व्यापारियों का कटा चालान

47
0

बाजार अतरिया(दावा)। आज सुबह खैरागढ़ पुलिस ने गस्त के दौरान बाजार अतरिया मे शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे चार व्यापारियों का चालान काटा. पुलिस से जानकारी के अनुसार चारो ही व्यापारी शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई. और पुलिस बिना किसी देर किए चालानी कार्यवाही की.
बाजार अतरिया चौक पर भीड़ इतनी रहती है कि मानो मिनी बाजार लगा हो. यहां सब्जी आदि का मार्केट लगता है. जहां अलग – अलग गांव के लोग खरीदारी करने के लिए आते है. जिसके वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है. इन भीड़ पर हालांकि पुलिस की नजर रहती है लेकिन बिना समझाइस दिए चले जाते है। चौक मे सुबह के समय भीड़ इतनी हो जाती है कि भीड़ को सम्हालना प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है, हालांकि सब्जी विक्रेताओं को घुमघुमकर बेचने की छुट दी गई है. लेकिन ये लोग भी नियम का पालन नही कर रहे है। वहीं प्रशासन चालान काटकर गरीबो के जेब को और ढीला कर देता है. यदि चालान काटने से सब व्यवस्था सुधर जाता तो इतना भीड़ भी नही लगता. इस समय प्रशासन चालान काटने के बजाय शोसल डिस्टेसिंग सहित कोराना प्रोटोकॉल का पालन करवाना अतिआवश्यक है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.
प्रशासन द्वारा किराना व्यपारियो को 12 बजे तक होम डिलीवरी करने की छूट दी है. लेकिन यहां तो चिल्हर से लेकर थोक का व्यवसाय भी डायरेक्ट दुकान से दिया जा रहा है। मतलब होम डिलीवरी का कोई मतलब दिखाई नही दे रहा है. जाहिर सी बात है यदि दुकानदार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करेंगे तो कार्यवाही होगा ही।
बाजार अतरिया मे अभी भी लोग अनावश्यक रूप से चौक चौराहे मे घुमते नजर आते है. जिस पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही कर रही है. बेवजह घुमने वालों पर जबतक कार्यवाही नही होगी तब तब ये लोग सुधरेंगे भी नही. यहां तो लाकडाऊन लगा है कि नहीं समझ नही आता. क्योंकि भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here