Home समाचार डॉक्टर के बिना संचालित हो रहा एलबी नगर का स्वास्थ्य केंद्र

डॉक्टर के बिना संचालित हो रहा एलबी नगर का स्वास्थ्य केंद्र

54
0

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सोनी ने विधायक सहित स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

डोंगरगढ़(दावा)। अंचल के 30 हजार लोगों के लिए बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एलबी नगर में मुख्य चिकित्सक नहीं होने से यह केंद्र आर एम ए के भरोसे व अपर्याप्त स्टाफ के साथ संचालित किया जा रहा है. डोंगरगढ़ चिचोला मुख्य मार्ग पर स्थित जिले की सबसे बड़ी पंचायत के नाम से विख्यात एलबी नगर पंचायत जिसे शीघ्र ही ब्लॉक का दर्जा भी मिल जाएगा, के पंचायत प्रतिनिधि कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बैठाकर काम करने मजबूर है. एलबी नगर के उपसरपंच व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सोनी ने विधायक सहित स्वास्थ्य मंत्री से मुख्य चिकित्सक के साथ पर्याप्त स्टाफ की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. ताकि कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एलबी नगर में एक स्टाफ नर्स दो ए एन एम दो आया व एक स्वीपर नियुक्त है. इन्हीं के भरोसे 30 हजार की आबादी के स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. मुख्य चिकित्सक व अन्य स्टाफ नहीं होने से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तथा ग्रामीणों को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. 2 वर्ष पूर्व स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मुख्य चिकित्सक डॉ नारंग के सेवानिवृत होने के बाद केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है. ग्रामीण आदिवासी बहुल क्षेत्र के इस स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीण को स्वास्थ्य सुविधा के लिए इधर-उधर भटकते देखा जा सकता हैं.
विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति होना शेष है
ग्राम पंचायत के उपसरपंच व ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष हीरा सोनी ने बताया कि मुख्य चिकित्सक के अलावा यहां ड्रेसर कंप्यूटर ऑपरेटर सहित आवश्यक पद रिक्त होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरपंच तुलसी हीरा सोनी ने विधायक व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू से ग्राम में तत्काल एमबीबीएस चिकित्सक की मांग सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की है.ताकि कोविड -19 के इस संक्रमण काल में क्षेत्रवासियों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भी लिखा है.
50 गांवों की स्वास्थ सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे
लाल बहादुर नगर सर्किल में लगभग 40 पंचायतें व 50 गांव आते हैं. राज्य सरकार ने इसे तहसील बनाने की घोषणा भी की है किंतु अपरिहार्य कारणों से अब तक यह संभव नहीं हो पाया है. क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या बहुतायत में है. इसलिए स्वास्थ सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है. दूर-दूर से लोग लाल बहादुर नगर का बाजार करने आते हैं. लोगों की आवाजाही का केंद्र होने के कारण यहां बेहतर सुविधाएं आवश्यक है. क्षेत्र के विधायक व पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू को क्षेत्र के लोगों ने चुना है. उन्होंने स्टेडियम सहित अन्य सुविधाएं भी यहां स्वीकृत कराई है.अब यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार है. कोविड 19 के इस दौर में बेहतर सुविधाएं जनमानस का अधिकार है. इसलिए क्षेत्र की जनता अब विधायक की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. ग्राम पंचायत के उपसरपंच व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हीरा सोनी ने कहां है कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ समुचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना पंचायत प्रतिनिधियों का नैतिक कर्तव्य है. कोरोना काल की इस महामारी में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का दायित्व और भी बढ़ जाता है. इसके लिए आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here