Home राजनीति वैक्सीन का ब्लैक-डे भाजपाइयों को मोदी के विरूद्ध मनाना था- कुलबीर

वैक्सीन का ब्लैक-डे भाजपाइयों को मोदी के विरूद्ध मनाना था- कुलबीर

110
0

केन्द्र के कारण वैक्सीन की राज्य में कमी जानते हुए भी मोदी से डरते हैं भाजपाई

राजनांदगांव(दावा)। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने भाजयुमो द्वारा वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को ब्लैड-डे कर राज्य व्यापी धरना-प्रदर्शन को पूरी तरह फ्लाफ शो बताते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रहे है इस बाबत मोदी के विरोध में भाजपाइयों को धरना-प्रदर्शन करना चाहिए।
अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के कोटे का वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिसके कारण प्रदेशवासियों को वैक्सीन लगाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है और जिसे भाजपाई खुद समझ रहे हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार की पूरी गलती है। किन्तु मोदी, अमित शाह खुद बदले की भावना से काम करते हुए भाजपाइयों को भी नहीं छोड़ते। इस कारण सभी भाजपाई डरे हुए हैं। जनता की तकलीफ से इन्हें कोई लेना-देना नहीं। ये भाजपाई विकट आपदा की परिस्थिति में भी राजनीतिकरण में मस्त हैं, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह द्वारा कांग्रेस की राज्य सरकार वैक्सीन का खर्च स्वयं उठाकर छग के नागरिकों को नि:शुल्क लगा रही है, ताकि प्रदेश के सभी नागरिकों को विश्व महामारी कोविड-19 का टीका लगाकर सुरक्षित हो सके। इस समय राजनीतिक का नहीं मानवता धर्म निभाने का है, क्योंकि आज सभी को ज्ञात है कि कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचाया हुआ है। इस कोहराम को रोकने में कांग्रेस की राज्य सरकार एवं प्रदेश कांग्रेस संगठन के मुखिया मोहन मरकाम पूरे संगठन के लोगों के साथ इस बाबत लगे हुए हैं कि राज्य कोरोना महामारी से जल्द मुक्त हो, किन्तु इन भाजपाई नेताओं को प्रदेशवासियों की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। वे तो मोदी को कोसने की बजाय राज्य सरकार के कोसने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here