Home समाचार मोहारा के वीरान क्षेत्र में बसे लोगों तक महापौर ने पहुंचाई सब्जियां

मोहारा के वीरान क्षेत्र में बसे लोगों तक महापौर ने पहुंचाई सब्जियां

163
0

महापौर द्वारा अब तक 2000 से अधिक परिवारों को सब्जी वितरण

राजनांदगांव(दावा)। लॉकडाउन के दौरान महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के द्वारा लगातार जरूरतमंद व्यक्तियों तक हरी सब्जी, आलू प्याज एवं सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर मोहारा के एक वीरान क्षेत्रों में बसे 15 परिवारों को देर रात सब्जी वितरण करने स्वयम पहुँच गईं। यह परिवार यहाँ अस्थाई रूप से बसें है, शहर से दूर होने की वजह से यहाँ के लोगों तक मदद नहीं पहुँचती इसलिए महापौर हेमा देशमुख ने जिम्मा उठाते हुए स्वयम सब्जी वितरण किया एवं सभी के स्वास्थ की जानकारी ली, साथ ही महापौर जी ने उक्त लोगों को वैक्सीन की जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन करने के लिए प्रेरित भी किया।
अब तक लगभग 2000 से अधिक परिवारों को महापौर जी ने नि:शुल्क सब्जी उपलब्ध कराया है। नगर निगम के क्षेत्र के अलावा महापौर जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सब्जी वितरण किया जा रहा है। हाल ही में शहर से 12 किलोमीटर दूर गर्म सोमनी के 40 परिवारों को भी महापौर जी द्वारा सब्जी प्रदान किया गया है। कोरोना महामारी में महापौर द्वारा जरूरतमंद को नि:शुल्क ऑक्सीजन सीलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सब्जी वितरण के दौरान कांग्रेस उत्तर ब्लॉक उपाध्यक्ष हनीफ खान, मानव अधिकार जिला अध्यक्ष अनवर खान, युवा कांग्रेस विधनसभा सचिव सौम्य शर्मा, मनोज, बबलू, गौरव उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here