पुरदौनी मुठभेड़ के एक साल पूरे होने पर पुलिस विभाग का आयोजन
राजनांदगांव(दावा)। मानपुर के पुरदौनी में गुजरे साल 8 मई को हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के एक साल पूरे हो गए। इस मुठभेड़ में मदनवाड़ा के तत्कालिन थाना प्रभारी श्यामकिशोर शर्मा नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। श्री शर्मा की शहादत की पहली बरसी पर मानपुर में पुलिस अफसरों ने उनके अदम्य साहस को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि गत वर्ष 8 मई को पुरदौनी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई थी। पुलिस ने नक्सलियों को घेरते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया था। नक्सल मोर्चे में राजनांदगांव पुलिस के जवानों ने इस मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सलियों को भी मार गिराया था। पुलिस ने इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों से हथियार भी जब्त किए थे। मारे गए नक्सली कांकेर जिले के रहने वाले थे। लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।
पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
तत्कालीन एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने नक्सलियों को घेरकर पुलिस की ताकत दिखाई। हालांकि मदनवाड़ा थाना प्रभारी के शहीद होने से महकमे को झटका लगा। बताया जाता है कि शहीद सब इंस्पेक्टर शर्मा निर्भिक होकर नक्सलियों की लंबे समय से तलाश कर रहे थे। इधर प्रथम पुण्यतिथि पर मानपुर अनुभाग के आला अफसरों और जवानों ने शहीद शर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसडीओपी हरीश पाटिल, मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट, कोहका थाना प्रभारी राकेश यादव, खडगांव थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, मदनवाड़ा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक समेत अन्य पुलिस अफसर और जवान मौजूद थे।