अंत्योदय के सिर्फ 50 और एपीएल के 1257 एवं बीपीएल के 491 को लगा टीका
राजनांदगांव(दावा)। हाईकोर्ट की दखल के बाद शनिवार से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण फिर से शुरू हो गया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वैक्सीनेशन बंद करने पर कड़ी फटकार लगाई थी। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल अमल करते हुए शनिवार से इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है।
राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय वर्ग को सबसे पहले प्राथमिकता देकर पिछले सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। अब ये वर्ग ही टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे है। सरकार इन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए लगातार कोशिश में लगी रही। सभी वर्गो के टीका शुरु होने के बाद जिले के वैक्सीनेशन केन्द्रों में सुबह से भी भीड़ लगी रही। इसमें बीपीएल वाले की संख्या काफी कम थी।
कई लोग बिना टीका के ही वापस लौटे
18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन के लिए शहर में पांच केन्द्र बनाए गए है। शहर के मेडिकल कॉलेज, बसंतपुर जिला अस्पताल, शंकरपुर, पुत्रीशाला और बख्शी स्कूल में वैक्सीन लगाया जा रहा है। अंत्योदय राशन कार्डधारी के अलावा बीपीएल और एपीएल वालों को भी शनिवार से वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई। वैक्सीन लगवाने युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। सभी सेंटरों में सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ उमड़ी रही। इसमें ज्यादातर बीपीएल और एपीएल कार्डधारी की संख्या अधिक थी। हालात ऐसा रहा कि डोज की कमी के कारण एपीएल और बीपीएल वाले कई लोगों को बिना टीका के ही वापस लौटना पड़ा।
जिले में शनिवार को कुल 2648 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसमें हेल्थ केयर वर्कर में पहला डोज 8 लोगों को दूसरा डोज 26 को। वहीं फ्रंट लाईन वर्करों में पहला डोज 2 लोगों को और दूसरा डोज 7 को। वहीं 45 प्लस में 111 को पहला डोज व 696 को दूसरा डोज लगाया गया। इसके अलावा 18 प्लस उम्र वालों में अंत्योदय के सिर्फ 50 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे थे। वहीं बीपीएल के 491 को और एपीएल के रिकार्ड 1257 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
जानकारी के अनुसार 18 प्लस वाले सेंटरों को सिर्फ 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसकी वजह से सेंटरों में 200 लोगों को ही टीका लगाया गया। एपीएल और बीपीएल वाले अधिक संख्या में टीका लगवाने पहुंचे थे। लक्ष्य से अधिक संख्या होने की वजह से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा। वापस लौटे लोगों को दूसरे दिन वैक्सीन लगाया जाएगा।
अंत्योदय वाले सिर्फ 1600 को लगा वैक्सीन
पहले राज्य सरकार ने अंत्योदय कार्डधारियों को ही 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए मौका दिया था। जिसके चलते कथित भेदभाव किए जाने के मामले को लेकर दूसरे वर्ग के लोगों ने काफी विरोध किया था। बताया जा रहा है कि रोक लगने से पहले जिले में करीब 1600 युवाओं का टीकाकरण किया गया। अकेले राजनंादगांव जिले में अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या 2 लाख 50 हजार के करीब है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने थे। भाजपा को दूसरे वर्ग के लोगों का समर्थन था। आखिरकार आज से टीकाकरण की शुरूआत कर दी गई। वैसे राजनांदगांव जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण की सप्लाई बेहद कम तादाद में की गई है। लगातार सप्लाई के बाद ही लोगों को टीका का लाभ मिलेगा।
वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन – सीएल मारकण्डे
अपर कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण
राजनांदगांव(दावा)। अपर कलेक्टर मारकण्डेय ने शहर में 18 से 44 वर्ष आयु वाले टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने कहा कि वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। सभी को वैक्सीन लगाना चाहिए और अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने केन्द्र में पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वैक्सीन लगाने आए हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने कहा। शहर में अंत्योदय कार्डधारियों के लिए बसंतपुर हॉस्पिटल, बीपीएल कार्डधारियों के लिए पुत्री शाला जमातपारा, शंकरपुर हाईस्कूल तथा एपीएल कार्डधारियों के लिए पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल गौरव पथ और मेडिकल कॉलेज पेेण्ड्री में टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद कुलबीर छाबड़ा, गगन आईच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश