राजनांदगांव(दावा)। वनांचल में साल्हेवारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी से दुराचार के मामले में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लडक़ी नर्मदा से साल्हेवारा के बीच निर्माणाधीन सडक़ में काम करने आती थी। इस दौरान कवर्धा जिला के गराम डोमसरा निवासी आरोपी धनराज बांधेकर पिता सुरेश बांधेकर भी उक्त जगह पर काम करता था। आरोपी द्वारा पीडि़़ता नाबालिग लडक़ी को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीडि़ता व उसके परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस आरोपी धनराज बांधेकर के खिलाफ धारा 376 और 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।