अलग-अलग जगहों पर पाईंट लगाकर की गई चालानी
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा शहर सहित जिले में लॉकडाऊन लगाया गया है। चौथे चरण के लॉकडाऊन के दौरान कुछ रियायतों के साथ रविवार को पूर्ण लॉकडाऊन घोषित किया गया है। रविवार को पूर्ण लॉकडाऊन के दौरान भी कई लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर में बाईक व अन्य वाहनों में बेवजह ही घूम-फिर रहे थे। यातायात व पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में चेकिंग पाईंट लगाया गया था। इस दौरान बिना वजह घूम फिर रहे दो दर्जन लोगों पर कार्रवाई कर चलान कांटा गया है।
गौरतलब है कि चौथे चरण के लॉकडाउन में प्रशासन ने रविवार को छोडकर अन्य दिनों के लिए रियायतें दी है। इसके बावजूद कई लापरवाह लोग मोटर साइकिल व अन्य वाहनों में घूमते फिरते नजर आए। पुलिस ने शहर के अंदरूनी और बाहरी रास्तों में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घूमते पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की।
दो दर्जन लोगों पर कार्रवाई
ट्रैफिक आरआई अमित सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर के ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक, पोस्ट आफिस चौक, भदौरिया चौक, बंसतपुर चौक सहित अन्य जगहों पर चेकिंग पाईंट लगाया गया था. इन जगहों पर चांच के दौरान बिना वजह व घूमने व कोरोना प्रोटोकाल के तहत बिना मास्क लगाए लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान करीब दो दर्जन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जुर्माने के रूप में 500 से लेकर दो हजार रुपए भी वसूले। गौरतलब है कि राजनांदगांव में संक्रमण तोडऩे के लिए करीब एक माह से समूचे जिले में लॉकडाउन के दायरे में है। लॉकडाउन से संक्रमण के मामलों में गिरावट भी आई है।