Home छत्तीसगढ़ सुकमा-बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन का खाका तैयार

सुकमा-बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन का खाका तैयार

48
0

रायपुर,  पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बीजापुर और सुकमा के नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिदेशक अवस्थी के द्वारा नक्सल क्षेत्रों में आपरेशन में तैनात विभिन्न फोर्स में बेहतर समन्वय के साथ रणनीति बनाकर आपरेशन चलाने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध अभियान में तेजी लाते हुए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जाए। बैठक में डीजी नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा, आइजी सीआरपीएफ डी प्रकाश, आइजी बस्तर सुंदरराज पी, डीआइजी (आपरेशन) सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक सुकमा केएल ध्रुव उपस्थित रहे।

बैठक में डीजी नक्सल आपरेशन जुनेजा ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंप लगाने व सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए। आइजी सीआरपीएफ डी प्रकाश के द्वारा कुछ कैंपों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया। इसे पुलिस महानिदेशक द्वारा तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। बस्तर के शेष जिलों की नक्सल अभियान की समीक्षा अगले सप्ताह पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here