व्यापारियों के साथ सम्मान से पेश आए प्रशासन- रायचा
राजनांदगांव (दावा)। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना एवं विनोद डढ्डा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 17 मई से खुल रहे अनलॉक के दौर में छोटे-छोटे व्यापारियों को ज्यादा समय देने की मांग करते हुए कहा कि जितना ज्यादा समय दुकानें खुलेगी उतनी भीड़ कम रहेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। श्री बाफना ने कहा कि ठेले खोमचे वाले जो शाम को अपना व्यवसाय शुरू करते हैं उन्हें भी इस अनलॉक में व्यवसाय करने का समय दिया जाए और रायपुर की तरह अलग-अलग समय पर अलग-अलग व्यवसाय की छूट तय की जाए, ताकि सभी प्रकार के व्यवसाय सभी के लिए उपलब्ध हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके,और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
इसी तरह चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों के सम्मान को ठेस ना पहुंचाएं अगर कोई छोटा व्यापारी गलती करता है तो उसे समझाया जाए, दोबारा गलती करने पर ही जुर्माना किया जाए।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चितलांगया एवं पूर्व प्रदेश मंत्री भीमन धनवानी ने भी कहा है कि एक लंबे समय से व्यापारी ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है, इसलिए अब क्रमबद्ध ढंग से प्रत्येक व्यवसाय करने वाले को छूट देते हुए अनलॉक में सभी वर्ग का ध्यान रखना चाहिए। प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों को व्यापारी वर्ग ने कोरोना संक्रमण काल में भली-भांति सहयोग किया है, परंतु अब व्यापारियों के साथ भेदभाव और ज्यादा समय तक लॉकडाउन करने से उन्हें भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना एवं विनोद डड्ढा ने सभी व्यापारी बंधुओं से यह आह्वान किया है कि व्यापार खुलने पर शासन के समस्त नियमों का कड़ाई से पालन करें, ग्राहकों को दूर-दूर खड़े करें और मास्क का विशेष रूप से ख्याल रखें, ताकि करोना से बचा जा सके।