डोंगरगढ़(दावा)। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉ. थानेश्वर पटिला ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीएपी खाद की वृद्धि की चिंता करते हुए कहा कि रासायनिक खाद डीएपी के मूल्य में लगभग 58 प्रतिशत की एकाएक वृद्धि से किसान को आर्थिक नुकसान होगा. प्रति बोरी लगभग 700 रुपए की वृद्धि की गई है जो किसानो के साथ अन्याय है. किसानो की आय दुगनी, महंगाई कम, काला धन वापसी का ढोंग करने वाली केंद्र की सत्ता में बैठी मोदी सरकार किसानो को धोखा देकर देश के किसानो पर लाठी बरसा कर आंसू बहा रही है, इससे साबित होता है की केंद्र में बी.जे.पी की सरकार किसान विरोधी सरकार है, कोरोना महामारी के समय खाद की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर हम सब किसान की चिंता को जाहिर करते है.
पाटिला ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के दामों में वृद्धि के चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी. अन्य खादों में एनपीके अब किसानों को 1185 रुपए प्रति बोरी के स्थान पर 1747 रुपये प्रति बोरी देकर खरीदना होगा. हाल ही में देश के किसान का सडक़ पर उतर कर केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून का विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ जारी है. किसानो का पक्ष रखते हुए डॉ थानेश्वर पटिला ने खाद की कीमत कम करने की मांग की है .