कल्लूबंजारी (दावा)। ग्राम बूचाटोला निवासी एवं प्राथमिक शाला आटरा के युवा शिक्षक वीरेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी के आकस्मिक निधन का दुखद खबर पाकर विधायक छन्नी साहू ने उनके निवास में जाकर दिवंगत शिक्षक वीरेन्द्र चन्द्रवंशी की पत्नी भुनेश्वरी चन्द्रवंशी सहित समस्त शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट कर ढांढस बंधाया।
विधायक छन्नी साहू ने दिवंगत शिक्षक वीरेन्द्र चन्द्रवंशी की पत्नी भुनेश्वरी चन्द्रवंशी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं, बल्कि हम भी आपके साथ हैं। विधि के विधान के सामने हम सभी नतमस्तक हैं। परिवार के मुखिया के आकस्मिक निधन से परिवार, समाज एवं शिक्षा विभाग की अपूर्णीय क्षति हुई है। शासन से मिलने वाली अनुकंपा नियुक्ति सहित समस्त सुविधाओं का लाभ दिलाने हेतु आपका पूरा सहयोग करूंगी।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता चंदू साहू, सरपंच पवन बाई ध्रुवे, पूर्व सरपंच खिलेश्वर प्रसाद साहू, आदिवासी समाज प्रमुख एवं संकुल समन्वयक दिनेश कोरेटी, प्रधान पाठक कृष्णा राम साहू, दिवंगत शिक्षक के पिता चमारराय चन्द्रवंशी, भाई खिलेश्वर चन्द्रवंशी, फुलेश्वर चन्द्रवंशी, सरपंच प्रतिनिधि समारू राम ध्रुवे, चतुर सिंह चन्द्रवंशी, लिबन चन्द्रवंशी, डॉ.दिग्विजय शर्मा, शिक्षक विरेन्द्र साहू, सुंदर साहू, बीरेन्द्र साहू, नारद सहारे, श्रवण कुमार चन्द्रवंशी, कमलेश्वर चन्द्रवंशी, पंचूराम चन्द्रवंशी आदि सहित दिवंगत शिक्षक के परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।