राजनांदगांव(दावा)। बेमौसम बारिश और हल्का हवा तूफान के नाम पर आए दिन बिजली कटौती को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य परवेज अहमद पप्पू ने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन घंटों तक शहर के साथ ग्रामीण वार्डो मोहारा, हल्दी, लखोली, बसंतपुर, रेवाडीह, पेड्री, बजरंगपुर, नवागांव, मोतीपुर नया ढाबा, शांति नगर, शंकरपुर व चिखली में बिजली कटौती से आम जनता परेशान है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी को बिजली कटौती कर आम जनता को जानबूझकर परेशान करने की नियत से मामूली हवा तूफान, बेमौसम बारिश के बहाने जानबूझकर उच्चाधिकारियों के इशारे पर शहर के निचली बस्तियों में आए दिन बिजली कटौती की जा रही है।
श्री अहमद ने कहा कि बेमौसम बारिश से लोग वैसे परेशान हैं। गर्मी और उमस के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, ऐसे समय में बिजली कटौती करना क्या उचित है? बेमौसम बारिश हवा तूफान होने के बहाने अपनी लापरवाही खामियां को दबाते हुए बिजली कटौती से आम जनता को परेशान कर रहा है। मामूली हवा तूफान और बारिश के कारण घंटों तक बिजली कटौती किए जाने से लोगों में रोष पनपने लगा है। यदि यही हाल रहा तो लोगों को आक्रोश कभी भी बिजली विभाग पर फूट सकता है।