Home समाचार बाजार के खुलने पर सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत: कलेक्टर

बाजार के खुलने पर सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत: कलेक्टर

38
0

० कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजन के दुकान खोलने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
० कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कड़ाई से अनुपालन किया जाना होगा अनिवार्य

राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि कल से व्यवसायिक प्रतिष्ठानें, दुकान सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रात: 6 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए व्यवसायी कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इसके लिए लगातार मानिटरिंग करते रहे। कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन किसी भी हालत में दुकान न खोलें, यह सुनिश्चित करें। ऐसा करते पाए जाने पर दुकान सील करते हुए कड़ी कार्रवाई करें। सभी पात्र व्यवसायियों एवं उनके कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कड़ाई से अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। विशेषकर बैंक एवं सहकारी बैंक में भी सावधानी रखने तथा सैम्पल लेने के निर्देश दिए। बाजार के खुलने पर सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत है। कोविड-19 के केस कम जरूर हुए हैं, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। विकासखंड मुख्यालय के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यवस्था करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के दृष्टिकोण से स्वास्थ्यगत व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने शासकीय मेडिकल हास्पिटल एवं विकासखंडों में किए जा रहे व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अभी हॉस्पिटल में रेमडीसिविर इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में है। डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री में 100 ऑक्सीजेनेटेड बैड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईंट हेतु सहमति प्रदान की गई है। सोमनी, मानपुर एवं डोंगरगांव में ऑक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना के लिए शासकीय स्वीकृत प्राप्त हुई है। वहीं डोंगरगांव में 40, अम्बागढ़ चौकी में 30, गंडई में 30 एवं खैरागढ़ में 30 ऑक्सीजेनेटेड बैड के लिए ऑक्सीजन गैस पाईप लाईन की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में चालानी कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को लगातार पेट्रोलिंग करने एवं प्रतिबंध होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक फंगस के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे से वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, सीएसपी लोकेश देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here