Home छत्तीसगढ़ ‘यास’ के असर से कई इलाकों में होगी बारिश, कई रेलगाड़ी रद

‘यास’ के असर से कई इलाकों में होगी बारिश, कई रेलगाड़ी रद

27
0

रायपुर।  साइक्लोन ‘यास’ विकराल रूप धारण करता जा रहा है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आज ये तूफान अति भीषण रूप में बंगाल-ओडिशा के तटों की ओर बढ़ेगा। इस वजह से यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन इस तूफान का असर देश के दूसरे राज्यों पर भी पड़ने वाला है। और इस वजह से छत्तीसगढ़ समेत आसपास के कई राज्यों में भी बारिश और कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

ओडिशा एवं बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से संबंधित कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण पूर्व रेलवे से संबंधित कई गाड़ियों को रद कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को रद करने की सूचना रेलवे ने जारी कर दी है।

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल रद रहेगी।

25 व 29 मई 2021 को अहमदाबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल रद रहेगी।

25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद रहेगी।

24 व 28 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद रहेगी।

25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद रहेगी।

24 व 25 मई 2021 को पुणे से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02279 पुणे-हावड़ा स्पेशल रद कर दी गई है।

25 मई 2021 को हावड़ा से ओखा के लिए छूटने वाली 02906 हावड़ा-ओखा स्पेशल रद रहेगी।

30 मई 2021 को ओखा से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल रद रहेगी।

26 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here