Home छत्तीसगढ़ घुमका क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को ठीक कराएं विधायक

घुमका क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को ठीक कराएं विधायक

27
0

राजनांदगांव(दावा)। जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर ने कहा है कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल एक ओर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं, दूसरी ओर वे अपने ही क्षेत्र की जनता को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी क्षेत्र की जनता बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित और परेशान है। इसके बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घुमका क्षेत्र के अनेक गांवों में आए दिन बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं। बेमौसम बारिश और उमस भरी गर्मी के कारण जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में रातों में बिजली गुल होने से लोगों पर जहरीले जीव जंतुओं के काटने का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रो में जहरीले जीव जंतुओं के काटने पर इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां और इंजक्ेशन भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में बेमौसम बिजली कटौती होना और क्षेत्र के विधायक की चुप्पी साधे रहना समझ से परे है। बिजली मेंटेनेंस कार्य के लिए स्टॉफ की कमी के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी रोना रोते रहते हैं। बिजली पोल के आसपास पेड़ पौधों की डाली बिजली तार में टकरा रहे हैं, किंतु विभाग को उस ओर देखने की फुरसत नहीं है। बिजली पोल में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को आम जनता की इन तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है और वे सिर्फ अखबारों की सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद भी डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। उनके गृह ग्राम क्षेत्र के कई गांवों में लोगों को आसानी से शराब मिल रही है। कई गांवों में कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, किंतु विधायक मूकदर्शक बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि विधायक को आम जनता को हो रही परेशानियों से कोई मतलब नहीं रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here