राजनांदगांव (दावा)। जिले में लॉकडाऊन के दौरान पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से रोजाना बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। तस्कर लग्जरी वाहनों व बाईक से भी शराब का खेप लाकर यहां खपा रहे हैं। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके अवैध शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को महाराष्ट्र से कार में शराब की तस्करी कर ला रहे एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 30 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सचिव आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर टीके वर्मा एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में सोमवार को को गश्त के दौरान विभाग द्वारा रेवाडीह बायपास रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान आरोपी चंदन चौधरी पिता यशवंत कुमार चौधरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी राजीवनगर बसंतपुर द्वारा कार में शराब का खेप महाराष्ट्र से लाया जा रहा था। तलाशी के लेने पर आरोपी के कार से 1440 नग पाव कुल मात्रा 259.2 बल्कलीटर (30 पेटी) अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(2),36,59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।