Home समाचार ट्रक चालक से मारपीट का आरोपी पांच दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त...

ट्रक चालक से मारपीट का आरोपी पांच दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

28
0

पाटेकोहरा बेरियर में अवैध वसूली को लेकर की गई थी शिकायत
छुरिया(दावा)।
परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालक के साथ बेरियर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने गेटपास को लेकर जमकर मारपीट की थी। इसके विरोध में छ.ग.ट्रक मालिक संघ ने चिचोला थाना पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 22 मई की शाम जमशेदपुर से पुणे जा रहे ट्रक चालक राकेश पाण्डे पिता सुदामा पाण्डे उम्र 23 वर्ष निवासी बनियापुर जिला सारंग उ.प्र., ट्रक क्रमांक एन.एल. 01 ए.ए.4077 ने अपनी ट्रक खड़ी कर पाटेकोहरा बेरियर में बॉर्डर शुल्क पटाने पहुंचा था। जहां उससे चेकपोस्ट में दो हजार रूपये की अलग से रसीद दी गई थी। इसके अलावा अवैध रूप से गेटपास का सौ रूपये का रसीद भी काटा गया था। चालक द्वारा पूछा गया कि यह किस चीज का रसीद है इसको लेकर जांच चौकी में बैठे प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके बगल में खड़े एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ने बाहर निकलकर ट्रक चालक से बहस व गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट से ट्रक ड्रायवर को सिर पर दो टांके, हाथ व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोंटे आयी है । इसकी खबर लगते ही दूसरे दिन रविवार को छ.ग.ट््रक मालिक संघ के पदाधिकारियों ने घटना का विरोध करते हुए पीडि़त के साथ चिचोला थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था, लेकिन आज पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिससे पुलिस की भूमिका पर कई सवालिया निशान उठ रहे हैं।

आरटीओ प्रभारी का नहीं हो पाया बयान दर्ज
ट्रक चालक के साथ जांच चौकी पाटेकोहरा में मारपीट को लेकर आरटीओ प्रभारी का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि उन्हें मौखिक रूप से चिचोला पुलिस द्वारा बयान दर्ज कराने कहा गया है। लेकिन व्यस्तता के चलते वे अपना बयान नहीं दे पाये हैं। उनके बयान से ही इस बात का खुलासा होगा कि घटना के दिन किसने मारपीट की है। हालांकि मीडिया के समक्ष आरटीओ प्रभारी ने आकाश नामक युवक का नाम लेकर कहा था कि इसी युवक ने ट्रक चालक से मारपीट की है।

गेटपास कूपन में संलिप्तता किसकी?
पाटेकोहरा बेरियर में अन्य प्रांतों से पहुंच रहे ट्रक चालकों से बॉर्डर शुल्क लिया जाता है, लेकिन गेटपास कूपन में सौ रूपये की अवैध वसूली भी ट््रक चालकों से वसूला जा रहा है। जबकि शासन के नियमानुसार गेटपास के लिए किसी भी प्रकार शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है । उसके बाद भी गेटपास कूपन के नाम पर जो अवैध वसूली की जा रही है, इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता है, जांच के दायरे में हैं।

शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी-चिचोला पुलिस
आरटीओ प्रभारी एन.एल. शोरी ने छ.ग. ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ चिचोला थाने में बेरियर पाटेकोहरा में शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी, कोविड-19 का उल्लंघन, हंगामा करने को लेकर संघ के 23 पदाधिकारियों एवं सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिचोला पुलिस ने छ.ग. ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंग, सेक्रेटरी ज्ञानी बलविंदर सिंग, सुरजीत सिंग बेनीपाल, जगतसिंग बेरीपाता, गोविंदर सिंग बाल, विक्की केहरा, रणजोत सिंग, बलविंदर सिंग, कुलदीप सिंग, निरवीर सिंग, सुखविंदर अलयास उर्फ छोटू, हैप्पी बाजवा बिट्टू, सतनाम, मंजीत सिंग, अमृत सिंग, बिरीपाटा युनियन, करमजीत सिंग, मंदीप सिंग, बिट्टा, सोहल लाल शर्मा, जग्गी बरार, पलविन्दर सिंग, पाल सिंग सभी पर एफआईआर दर्ज की है। चिचोला थाना प्रभारी ने कहा है कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here