पेयजल उपलब्ध कराने निगम सतत् प्रयासरत, टंकी सफाई कार्य जारी
राजनांदगांव(दावा)। शहर की जनता को पर्याप्त शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके इसके लिये नगर निगम सतत् प्रयासरत है। पेयजल में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इस हेतु निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर जल विभाग के प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव सहित जल विभाग का अमला सतत् कार्यरत है। प्र. कार्यपालन अभियंता द्वारा प्रतिदिन स्वयं उपस्थित होकर मोहारा प्लांट में रॉ-वाटर, क्लीयर वाटर का परीक्षण एवं क्लोरिन टेस्ट किया जा रहा है। शिवनाथ नदी मोहारा का जल स्तर का भी प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
प्र. कार्यपालन अभियंता श्री यादव ने बताया कि शहर में स्थित उच्च स्तरीय जलागार टांकाघर कार्यालय टंकी, यातायात नगर टंकी, लखोली कन्हारपुरी टंकी एवं आर.के. नगर टंकी का सफाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष बचे टंकियों का सफाई कार्य 15 जून के पूर्व पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। साथ ही मोहारा नदी एनीकट में 25 जून तक के लिए पानी का संग्रहण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मोखली एनीकट का लीकेज पानी भी लगातार प्राप्त हो रहा है। 15 जून 2021 तक मानसूनी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही शहर में स्थापित हैण्डपंपों में सोडियम हाईपोक्लोराईड केमिकल डालने का कार्य प्रारंभ कर लगभग 50 हैण्डपंपों में सोडियम हाईपोक्लोराईड केमिकल डाला जा चुका है। ताकि हैण्डपंपों का भी जल वर्षा ऋतु में पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त रहे। अत: शहर को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल प्रदाय किये जाने नगर निगम प्रतिबद्ध है।
श्री यादव ने बताया कि पूर्व वर्षाे में 31 मई 2019 की स्थिति में 183 ट्रीप टैंकर से जल प्रदाय किया जा रहा था। गत वर्ष 31 मई 2020 की स्थिति में 191 ट्रीप टैंकर से जल प्रदाय किया गया। वही इस वर्ष 31 मई 2021 की स्थिति में मात्र 82 ट्रीप टैंकर से जल प्रदाय किया जा रहा है। कभी-कभी विद्युत प्रदाय में अवरोध होने की स्थिति में शहर के जिस क्षेत्र में जल प्रदाय पर्याप्त न मिलने की जानकारी प्राप्त होती है, वहां तत्काल टैंकर के माध्यम से जल प्रदाय किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षाे के पश्चात् इस वर्ष नगर पालिक निगम द्वारा किराये के माध्यम से टैंकर नहीं लिया गया है। जिससे नगर निगम राजनांदगांव को 15-20 लाख रू. राशि की बचत हुई है।