Home छत्तीसगढ़ केंद्र पूरी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा मगर राज्य सरकार लोगों को नहीं...

केंद्र पूरी वैक्सीन उपलब्ध करवा रहा मगर राज्य सरकार लोगों को नहीं लगा रही डोज

50
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य को वैक्सीन देने में कोई कमी नहीं। यहां तो वैक्सीन होने के बाद भी लोगों को नहीं लगाई जा रही। मैं राहुल गांधी से पूछ रहा हूं कि कहीं ऐसा जानबूझकर तो नहीं हो रहा, कहीं ये जनता के मन में आक्रोश बढ़ाने के लिए तो नहीं हो रहा, कहीं ये केंद्र सरकार को बदनाम करने की रणनीति तो नहीं। ये बातें डॉ. रमन सिंह ने रविवार को अपने बंगले में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में कहीं।
राज्य सरकार 18 प्लस वैक्सीनेशन में फेल
डॉ. रमन ने कहा कि प्रदेश की सरकार को 45 साल से अधिक के लोगों के लिए केंद्र से मुफ्त में टीका मिला। इसका उपयोग पूरी तरह से नहीं हो पाया है। अब 18 प्लस एज कैटेगरी में खुद राज्य सरकार वैक्सीन नहीं ले पा रही है। जबकि यहां तो सीएम भूपेश बघेल ने वादा किया था कि वो जनता को फ्री में वैक्सीन लगवाएंगे। पिछले 5 दिनों से कई गांवों के सेंटर बंद पड़े हैं, लोगों को टीका नहीं लग रहा है। ये भूपेश सरकार का कुप्रबंधन ही है, जबकि जिन राज्यों ने कंपनियों को एडवांस पेमेंट किया ऑर्डर दिया उन्हें वैक्सीन मिल रही है।
यहां तो उपयोग ही नहीं हुई वैक्सीन
डॉ. रमन ने केंद्र सरकार के कुछ आंकड़ों के साथ भी प्रेस के सवालों का जवाब दिया। डॉ. रमन ने कहा कि जनवरी में 6 लाख 30 हजार वैक्सीन दी गई मगर उपयोग 70 हजार हुई। फरवरी में 10 लाख मिली, उपयोग 3 लाख 60 हजार हुई। अब तक राज्य को 89 लाख 55 हजार टीके मिले हैं। मगर इसका शत प्रतिशत तो उपयोग हो यहां। इस अव्यवस्था को राज्य सरकार को दूर करना चाहिए। दिसंबर के महीने में देश के केंद्र सरकार की बदौलत सभी लोगों का टीकाकारण हो जाएगा।
टीकाकरण का हाल अब तक
शनिवार को राज्य को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 1 लाख 41 हजार 420 कोवीशिल्ड वैक्सीन के दोज मिले हैं। इन्हें अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है।
सरकार की ताजा रिपोर्ट की मानें तो 18 से 44 साल तक के टीकाकरण में अब तक 7 लाख 96 हजार 972 युवाओं को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों के 1 लाख 5 हजार 261, बीपीएल वर्ग के 3 लाख 26 हजार 143 एपीएल के 2 लाख 87 हजार 381 और 78 हजार 137 युवा फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here